*_बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित शार्ट फ़िल्म "मेरा हीरो" के पोस्टर का हुआ विमोचन_*
*_झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया पोस्टर का विमोचन_*
*_बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा, बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ.वीडी.बाजिया व शिशु रोग विशेषज्ञ आरएमओ जितेंद्र भाम्बू के सानिध्य में भी हुआ पोस्टर का विमोचन_*
*_4 फ़रवरी को होगी रिलीज_*
झुंझुनूं -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट मूवी "मेरा हीरो" के पोस्टर का विमोचन सोमवार को झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने कार्यालय में किया। डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता, लेखक व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से इस फ़िल्म का निर्माण समाज मे शिक्षा एवं संस्कारो की एक नई अलख जगाने के उद्देश्य से किया है। वर्तमान समय मे देश की युवा पीढ़ी संस्कारो के अभाव में नशे, चोरी आदि जैसे अनेकों गलत रास्तों पर चलकर अपना पूरा भविष्य खराब कर रहीं हैं। इस फ़िल्म में कलाकार शांतनु राज लवानिया, दलीप सीकरवाला, कीर्ति बरार, योगेश वर्मा मोजास, चंद्रप्रकाश शर्मा, जय बरार आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अभियान पर बनी शॉर्ट मूवी की प्रशंसा करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान पोस्टर का विमोचन बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा व स्टाफ सदस्यों के द्वारा बैंक परिषर में किया गया। बैंक प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि अगर बेटों में अच्छे संस्कार होंगे तो बेटियां स्वतः ही सुरक्षित हो जाएगी। पोस्टर विमोचन की अगली कड़ी में बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ.वीडी.बाजिया व शिशु रोग विशेषज्ञ आरएमओ डॉ.जितेंद्र भाम्बू के द्वारा अस्पताल परिषर में पोस्टर का विमोचन किया गया। बाजिया ने कहा कि आज वर्तमान समय में जरूरी है बेटों को शिक्षित के साथ-साथ संस्कारित करने की। अगर बेटों में अच्छे संस्कार होंगे तो बेटियों को कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। आज अतिआवश्यक हैं मिट रहें संस्कारों की अलख को फिर से जगाने का। इस सराहनीय पहल को लेकर अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। इस दौरान सभी को अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर अभियान के सयोंजक कवि हरिश शर्मा, सह-सयोंजक आकाश झुरिया, डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी सहित अन्य सदस्य महानुभाव उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें