किसान पूरे देश का अन्नदाता कहलाता है और उन्ही किसानों को जयराम ठाकुर धोखे में रखकर भूमि अधिग्रहण कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य को बार बार बदल रहे है
ओट,मंडी की जनसभा मे सफेद झूठ बोल गये, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू ने कहा कि भूमि का मसला राज्य सरकार के अंतर्गत आता है इसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से कोई मतलब नहीं होता जो राज्य सरकार चाहेगी उतना मुआवजा एनएचएआई देगी लेकिन हिमाचल सरकार ने एनएचएआई को केवल फैक्टर 1 देने की ही अनुशंसा दे रखी है और जब फोरलेन प्रभावित किसानों के फैसले की बारी आती है तो मुख्यमंत्री बहाना बनाकर टाल देते है नरेश कुमार कुकू ने कहा कि जो जयराम ठाकुर अपने आप को किसान का बेटा कहते है मगर हिमाचल के किसानों से जिस प्रकार चार सालों से मूर्ख बनाया जा रहा है उससे लगता है ये भूल गए है कि किसान ऐसा वर्ग है जो अन्नदाता कहलाता है चाहे वो छोटा किसान हो या बड़ा किसान हो किसानों का योगदान इस पूरे देश में बहुत अधिक रहता है ये जितनी भी देश की सरकारें है ये किसानों से ही चलती है और किसान पूरे देश का अन्नदाता कहलाता है और उन्ही किसानों को जयराम ठाकुर धोखे में रखकर भूमि अधिग्रहण कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य को बार बार बदल रहे है जिसमे किसान, भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच अपने आप को बहुत ठगा सा महसूस कर रहे हैं हम सभी किसानों का निवेदन है कि फोरलेन प्रभावित किसानों की मांगों को जल्दी से जल्दी मान लें और 2013 के कानून को जल्द से जल्द लागू करें जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिल सके देश और प्रदेश दोनों में आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी मन की बात में राज्य के मुख्यमंत्री को बार बार किसानों को चार गुना देने की बात करते है जिसका भुगतान केंद्र सरकार ही करेगी और इससे पहले भी भुंतर एयरपोर्ट पर नितिन गडकरी जी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा था कि किसानों को जल्द चार गुना मुआवजा दिया जाए।
2017 में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार के सत्ता में आने पर किसानों को अधिगृहित भूमि का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा मुख्यमंत्री महोदय यह भूल गए हैं कि इन्हीं किसानों की वजह से वे सत्ता में आए है संघ के मुख्य सलाहकार कृष्ण पाल शर्मा और कोषाध्यक्ष बंसी ठाकुर जी ने संयुक्त बयान में कहा कि किसान और दुकानदार वर्ग इस सरकार से बहुत मायूस और दुखी हुआ है किसानों ने कहा कि आने वाले दिनों में वे कोई भी ठोस कदम उठा सकते हैं मुख्यमंत्री को हम अवगत कराते है कि अन्य राज्य भी फैक्टर 2 के तहत चार गुना मुआवजा दे रहे हैं तो हिमाचल में किसानों के साथ भेदभाव क्यों, किसानों का सरकार से आग्रह है कि लाखों किसानों को 2013 के तहत मुआवजा राशि दी जाए और घोषणा पत्र में किया वादा भी जल्द पूरा करें इस मौके पर पंचायत प्रधान श्याम शर्मा, उपप्रधान गगन,चंदू राम, श्याम, वीपन, प्रेम चंद, ईश्वर दास आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें