धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया
धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया
आज दिनांक 26-2-2022 को खंड धर्मपुर द्वितीय में NEP/ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मेले का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया इस मेले में शिक्षा खंड धर्मपुर द्वितीय की सभी 10 राजकीय उच्च पाठशालाओं व सभी 18 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस मेले में कुल 108 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी बच्चों व अध्यापको के मिश्रित समूहों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप चार्ट मॉडल वह पाठ योजना को दर्शाया यह मेला एक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया तथा मॉडल चार्ट व अन्य रचनात्मक कृतियों का भी प्रदर्शन किया गया मेले के दौरान दी गई प्रस्तुतियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर प्रथम स्थान पर रही राजकीय उच्च पाठशाला गयुण द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौड तृतीय स्थान पर रही इन पाठशालाओं के प्रतिभागियों को खंड परियोजना अधिकारी धर्मपुर श्री सुरेंद्र सकलानी द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके साथ मॉडल में गवर्नमेंट हाई स्कूल बेरी का मॉडल आंकलन कमेटी द्वारा सबसे अच्छा घोषित किया गया इस मॉडल को 28-2-2022 को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में शिक्षा खंड धर्मपुर द्वितीय की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा और जज के तौर पर श्री विनोद कटवाल प्रवक्ता मैथ मंडप राजेंद्र कुमार प्रवक्ता भूगोल बरोटी नीलम कुमारी प्रवक्ता स्योह चंचल सिंह शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च विद्यालय बनेरढी इस मौके पर BEEO सरला देवी रविंद्र कुमार ग्रेड 2 रतन चंद क्लर्क बीआरसी धर्मपुर मनजीत ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें