राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए 198 देवी देवताओं को निमंत्रण।
5 दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला इस वर्ष 6 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। सुन्दरनगर प्रशासन ने मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि आज सुन्दरनगर प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए 198 देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजा गए है। 6 अप्रैल को सभी देवी देवताओं का आगमन शुकदेव वाटिका मे 11 बजे होगा जहाँ मेले के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देवी देवताओं का पूजन कर शोभायात्रा मे शामिल होकर मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। मेला मे इस वर्ष 7 अप्रैल को सुकेत देव नाद, 8 अप्रैल को, बजंतरिय प्रतियोगिता (देव बेल), 9 अप्रैल को बजनतरी प्रतियोगिता (देव नाटी) तथा रात्रि को महामाया मंदिर मे बेल बजाई जाएगी वहीं 10 अप्रैल को सुबह राजे की जातर महामाया मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी तथा शोभायात्रा के साथ मेले का समापन किया जाएगी। वहीं साज सजा प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी जिसमें सुन्दरनगर की जनता निर्णायक दल की भूमिका निभाएगी। सुन्दरनगर की जनता से अनुरोध है कि मेले मे आकर देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें