फ़ॉलोअर

रविवार, 20 मार्च 2022

सम्मानित किए आईजीएमसी व लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम

 सम्मानित किए आईजीएमसी व लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम 

चिकित्सको की टीम में यह रहे शामिल 



 कैम्प में डॉ रजनीश पठानिया निदेशक मेडिकल शिक्षा विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।वही आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव मरवाह ,डॉ सेवियो डिसूजा (एसआर डीएम कार्डियोलोजी)

तथा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक से  

डॉ राजेश भवानी प्रिंसिपल ,डॉ संतोष कुमार धीर (एपी)

डॉ तनुजा (जेआर) ,डॉ लोकेश वर्मा (एपी)डॉ रोशन ठाकुर (एसआर),डॉ कृपा एस आराध्या (डाईटीशन )डॉ सोनी कुमार (एसआर मेडिसन),

डॉ शिल्पा अटवाल (एमडी)

जसवंत ( टेक्निशन ),नरेश (सहायक) श्री साई कालेज ऑफ नर्सिंग डडोह प्रशिक्षु 

अदिति शर्मा,रीना  कुमारी,आरुषि,महक,पूजा,आशिमा,श्रेया,वैशाली,शेफाली,मधु,दीक्षा,महिमा ,सुंदरनगर की सूर्या एक्सरे क्लिनिक के एमडी विशाल सेन व उनकी टीम जिसमे

हेमलता,प्रियंका ने भी अपनी निशुल्क सेवाए दी। 

इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक-जनक राज सेन, महासचिव-के.एस. जम्वाल, उपप्रधान प्रेम लाल सैणी, रूमा चौहान,रजत सैनी, नरेश बेदी,कोषाध्यक्ष मस्तराम वर्मा,दोलत राम चौहान, गुरदयाल सिंह, डॉ केशवानंद कौशल, यादवेंद्र शर्मा, सोहनलाल गौतम व प्रेस सचिव अश्वनी सैनी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें