मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री राकेश जमवाल मुख्य अतिथि शामिल हुए
वरिष्ठ नागरिक किए सम्मानित
मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री राकेश जमवाल मुख्य अतिथि शामिल हुए और सबसे पहले महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति माला चढाई और पुष्प अर्पित किए विधायक श्री राकेश जमवाल को मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन श्री चमारू राम बंसल ने मुख्य अतिथि श्री राकेश जमवाल को शॉल और टोपी पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद विधायक राकेश जमवाल बुजुर्गों को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया तथा लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बुजुर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की और कहां कि हमें अपने लोगों का सम्मान करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए और मानव सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद किया कि वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में बुजुर्गों को निम्न प्रकार की सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल कूद सहकर्मी बातचीत, भाईचारा , रेस्क्यू , ईसीजी, फिजियोथैरेपी, विभागीय योजना एवं यात्रा सुविधा इत्यादि तथा साथ में ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गों के लिए बिजली के बिल पानी के बिल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर - 70180 29098, 1907266137, 7018575021 पर संपर्क कर सकते हैं | नागरिक सुविधा केंद्र के संचालक ने कहां कि आज डॉक्टर शगुन और डॉक्टर दीप तथा नर्स आरती चंदेल उपस्थित रहे जिन्होंने 80 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की तथा बुजुर्गों को दवाइयां भी बांटी गई और ईसीजी बीपी शुगर टेस्ट भी किए गए इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान श्री बब्बु पंसारी और जिला परिषद भूपेंद्र ठाकुर, महेंद्र सिंह रावत, रवि कुमार, श्यामलाल , विपिन, पुष्प लता, तनु तथा मानव सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमराज सचिव लालमन, पंकज, बलदेव बंसल, और सुंदर नगर के बहुत से समाज सेवी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में गुब्बारे की गेम, म्यूजिकल चेयर गेम कराई गई जिसमें महिलाओं में प्रथम स्थान कांता देवी और पुरुषों में प्रथम स्थान जगदीश चंद ने हासिल किया उसके बाद बुजुर्गों ने डीजे पर पहाड़ी नाटी और पंजाबी गानों पर डांस किया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें