मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

एजेंसी ने आज 05/04/2022 को सभी पदों की आंसर की सेट (Answer key Set) आज घोषित कर दी है.

 एजेंसी ने आज 05/04/2022 को सभी पदों की आंसर की सेट (Answer key Set) आज घोषित कर दी है. 



 अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए 31 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा


हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड एजेंसी  ने विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए 31  मार्च 2022 को लिखित परीक्षा/   छटनी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. एजेंसी के डेप्युटी डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया ,कि इसमें क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर इंचार्ज , अकाउंटेंट फीमेल, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिविल गनमैन, टेलीकॉलर फीमेल, बैंक ऑफिस एसोसिएट, आईटीआई ट्रेड, पॉलिटेक्निक ट्रेड, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, जूनियर इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोलर, पेपर सेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, केयरटेकर फीमेल,स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेल्स ऑफिसर ,ऐडमिशन काउंसलर, परिचालक, ड्राइवर ,सिविल इंजीनियरिंग, ब्रांच मैमैनेज ,भर्ती अधिकारी एजेंट ,कार्यालय सहायक, एवं चौकीदार कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. एजेंसी ने आज 05/04/2022 को सभी पदों की आंसर की सेट (Answer key Set) आज घोषित कर दी है. यह जानकारी एजेंसी के उप निदेशक अश्विनी कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी है. प्रदेश के  शॉर्टलिस्ट आवेदनकर्ता  जिन्होंने लिखित परीक्षा दी है ,वह एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर आज शाम 5:00  P.M  बजे  लिखित परीक्षा की आंसर की सेट (Answar key Set) डाउनलोड कर सकते हैं. एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 09/05/2022 को सभी   दैनिक पत्रचारों  में घोषित कर दिया जाएगा. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाएंगे.   इन पदों के लिए पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया 18 मई 2022 से लेकर 29 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही ली जाएगी. ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे ,उन्हें एजेंसी भर्ती अधिकारी एजेंट नियुक्त करेगी. यह नियुक्ति अनुबंध आधार पर होगी, जिन्हें कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर भी किया जा सकता है. लिखित परीक्षा  छटनी परीक्षा के उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक की जानकारी हेतु उम्मीदवार  RTI पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर (P.I.O) शिमला द्वारा जानकारी ले सकते हैं , या कार्यालय के दूरभाष नंबर  01907-292034 पर जानकारी ले सकते हैं.  एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग आर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे. जिसमें एक सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों को जॉइनिंग देनी होगी. एजेंसी द्वारा आजकल लिखित परीक्षा की मूल्यांकन की प्रक्रिया का कार्य चला हुआ है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें