ग्राम पंचायत महादेव के धनोटू वार्ड में नवजीवन महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया गया
सुंदर नगर।
ग्राम पंचायत महादेव के धनोटू वार्ड में नवजीवन महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान ने की। इस अवसर पर महिलाओं ने महिला मंडल भवन के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने की मांग की साथ ही महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए भी बैठक में चिंतन मंथन किया गया। महिला मंडल की प्रधान ललिता देवी और सचिव निर्मला देवी ने सरकार से मांग की है कि महिलाओं के स्वरोजगार से संबंधित जो भी योजनाएं चलाई जा रही है। उनका महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिले ।इस संदर्भ में उचित कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है । वहीं दूसरी ओर नशे के खात्मे को लेकर भी क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और स्वच्छ भारत मिशन मुहिम को सार्थक बनाने के लिए महिलाएं एकजुट होकर क्षेत्र में सफाई अभियान को अंजाम देने में जुटी हुई हैं । तो वहीं दूसरी ओर नशे के खात्मे को लेकर भी जागृत रैलियों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। महिला मंडल की बैठक में महिलाओं ने महादेव क्षेत्र में जो मार्ग का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग की है। कहा है अन्यथा वर्तमान में लोगों को पेयजल की समस्या सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें