सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गौ सदन के बनने से भी धर्मपुर में कम नहीं हुई आवारा पशुओं की समश्या! सरकार से मिलते हैं 17रु जबकि खर्चा है 50रु से ज़्यादा--भूपेंद्र

 गौ सदन के बनने से भी धर्मपुर में कम नहीं हुई आवारा पशुओं की समश्या!



सरकार से मिलते हैं 17रु जबकि खर्चा है 50रु से ज़्यादा--भूपेंद्र



धर्मपुर विकास खण्ड की लौंगनी ग्राम पंचायत के नाल्ड-तरयाबला वार्ड में स्थानीय प्रशासन व पशुपालन विभाग ने एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से गौ सदन का संचालन पिछले छह सात महीने से शुरू किया है।जिसका विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 29 नवंबर को किया है।इस गौ सदन में लगभग एक सौ पशुओं को रखने की क्षमता है।पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह व हिमाचल किसान सभा खण्ड कमेटी ने बताया कि सरकार से वर्तमान में जो मदद राशी मिलती है वह बहुत कम है।पूर्व ज़िला पार्षद ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्धारा पशुपालन विभाग के माध्यम से 500 रु मासिक सहायता राशी एक पशु के लिए दी जाती है तो बहुत ही कम है।वर्तमान में इस गौ सदन में 78 पशु रखे गए हैं जिनके पालन हेतु चार व्यक्ति कार्यरत हैं।पशुओं को घास व भूसा खरीद कर और पंजाब से लाना पड़ रहा है।इसके अलावा वहां पर कई प्रकार की सामग्री जैसे रस्से, तब, गैंती, फावड़े इत्यादि भी क्रय करनी पड़ती है।अगर कोई पशु बीमार हो जाये तो उसका ईलाज भी करना पड़ता है और यदि मौत हो जाये तो उसे दफ़नाने के लिए जे सी बी की ज़रूरत पड़ती है।इस प्रकार वर्तमान में एक महीने का ख़र्च एक लाख रुपये के आसपास हो रहा है और विभाग से पांच सौ रुपये की दर से मात्र 40 हज़ार रुपये की ही मदद मिल रही है।इस गौ सदन में अधिकांश बैल ही हैं और गाय बहुत कम हैं इसलिए दूध बिक्री से जो थोड़ी बहुत आमदनी हो सकती थी वह शून्य है।आमदनी के नाम पर केवल मात्र गोबर ही है लेकिन उसकी बिक्री कहाँ और कैसे की जाए ये भी बढ़ी समस्या है।यही नहीं धार्मिक आस्था के हिसाब से देखें तो अगर इसके नज़दीक कोई मन्दिर इत्यादि होता तो बहुत से श्रद्धालु यहां आ सकते थे और वे दान पुण्य भी कर सकते थे लेकिन वो भी यहां पर नहीं है।शुरू शुरू में अधिक उम्र और बीमार पशु भी यहां पर रखे गए जिनमें से दो दर्ज़न पशुओं की मौत भी हो चुकी है जिन्हें दफ़नाने में बहुत दिक्कत का सामना कमेटी के सदस्यों को करना पड़ा।स्थानीय लोगों द्धारा पशु तो यहाँ पर छोड़े जाते हैं लेकिन घास देने के लिए सभी इंकार करते हैं।इसलिए पंजाब से ही चारा लाना पड़ रहा है।भूपेंद्र सिंह मांग कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार गौ रक्षा के गौ सदन बनाने के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन इसके लिए धनराशी बहुत कम उपलब्ध करवा रही है।वर्तमान में स्थानीय स्तर पर भी घास का एक पुला 5 रु मिलता है और एक दिन में एक पशु के लिए 40 से 50 रु का घास तो घास ही चाहिये जबकि सरकार मात्र 17 रु एक दिन के दे रही है जो बहुत ही कम हैं।हालांकि आजकल गन्दम की थ्रेसिंग के समय भूसा इकठ्ठा करने के लिए जलशक्ति विभाग की गाड़ी और ऑउटसोर्सिंग आधार पर रखे गए मज़दूर तैनात किए गए हैं जो गांवों में जा जा कर भूसा इकठ्ठा कर रहे हैं।कुलमिलाकर सरकार व विभाग इसमें कोई मदद नहीं कर रहे हैं और सारा जिम्मा कमेटी सदस्यों पर आ गई है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौ सदन संचालन के लिए गौ सेवक विभाग या समिति के माध्यम से रखे जाएं और प्रति पशु दिन का एक सौ रुपए सहायता राशी प्रदान की जाए।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में जो गौ सदन समिति बनाई गई है उसमें एक विशेष विचारधारा के ही लोग शामिल किए गये हैं जबकि इसमें सभी प्रकार के सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए था।उन्होंने कहा कि इस संस्था का महासचिव जलशक्ति मंत्री के बेटे को बनाया गया है जो इस संस्था को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।जबकि होना ये चाहिए था कि इस कमेटी में प्रशासन,पशुपालन विभाग और पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व महिला मण्डल के प्रतिनिधियों को इसमें सदस्य बनाया जाता तभी आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो सकती थी अन्यथा ये कुछ खास तरह के लोगों की ही संस्था बन गई है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आजकल धर्मपुर,लौंगनी व इसके आस पास के इलाकों में आवारा पशुओं की तादात फ़िर से बढ़ गई है इसलिए सरकार को इनके निर्यात पर लगाई गई रोक हटा देनी चाहिए ताकि इन पशुओं को दूसरे राज्यों में पहले कि तरह ले जाया जा सके।ऐसा करने से ही इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है अन्यथा नहीं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.