शनिवार, 16 अप्रैल 2022

आ०टी० आई वग्स्याड के द्वारा छात्रा की 6 महीनों की उपस्थित को नकारा

  आ०टी० आई वग्स्याड के द्वारा छात्रा की 6 महीनों की उपस्थित को नकारा




महोदय, 'निवेदन यह है कि मैं कृतिका पूली श्री शंकर दास गांव वणी की स्थाई निवासी हुँ। मेरा दाखिला 171 वस्याड में 08-09-2021 को हुआ था। मैं पिछले 6 महीनों से लगातार ITI वरस्याड मे निस्तर जा रही हूँ लेकिन मुझे सूचना दी गई कि आपका नाम मोर्टल नहीं चढ़ रहा है व तेरा पंजीकरण नहीं हो रहा है व कहा कि कल से ITI मत आना ऐसा सुनकर मैं हैरान हो गई कि मै 171 में हर रोज की तरह लगातार क्लास लगाने जा रही हूँ व अब मुझे क्लास लगाने के लिए मन्दा किया जा रहा है इस पूरे को लेकर मैं अपनी माता जी को सोमवार 11/4/2022 को ITI वस्याड कार्यलय पहुंची व सुचना का जीवनाचार्य सहित अन्य स्टाफ से किया। जैसे ही मैने प्रधानाचार्य कक्ष में इस सारी घटना पर मुझे ही गलत ठहराया गया प्रधानाचार्य कक्ष मे प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ मेमर ने मेरी माता जी से गुस्से से बात की और ऐसा कहा गया की तुने सरकारी संस्था का गलत इस्तेमाल किया गया. और मुझे ही ITI से निकालने की धमकी दी गई | ITI प्रधानाचार्य ने मुझे यह कहा एक हप्ते / 10 दिन के अन्दर आपका पंजीकरण गया कि झरा दुवारा करवाया जाएगा च ITI में आया करो।



उल्लेखनीय है कि ITI वग्ख्याड में कृतिका का 6 महीने पहले दाखिला भी हुआ व 3 महीने के बाद अगले 6 महीने की फीस जमा की। व उसके बाद मेरी क्लास अध्यापिका द्वारा मुझे ITI क्स्याउ मेन आने को लेकर कहा जाता है कृतिका अध्या। प्रशासन से मांग की है कि प्रधानाचार्य के कुठे अनुसार अगर पोर्टल मेट' मेरा नाम या पंजीकरण न करवाया गया तो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बगस्याड मर सख्त से सरल कार्यकारवाई की जाए इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। ताकि इससे मेरे भविष्य को नुकसान न पहुंचे और मैं नियंत्रण रूप से 171 जा सकु ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें