शनिवार, 16 अप्रैल 2022

एक विभाग में विज्ञापित किये गए अनारक्षित पदों को रोस्टर सहित दूसरे विभाग में ट्रांसफर करना नियमों के खिलाफ : एनएसयूआई*



*पूर्व कुलपति की तर्ज पर कार्यवाहक कुलपति भी फर्जी भर्तियों को दे रहे बढ़ावा : छतर सिंह*



*एक विभाग में विज्ञापित किये गए अनारक्षित पदों को रोस्टर सहित दूसरे विभाग में ट्रांसफर करना नियमों के खिलाफ : एनएसयूआई*

BHK NEWS HIMACHAL 

ललित चौहान: (शिमला) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू से ही विवादित रही है और अब इस भर्ती प्रक्रिया में एक और नया विवाद सामने आया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने आरोप लगाए है कि विवि प्रशासन आरएसएस और भाजपा के दबाव में इनके चहेते लोगों को प्रोफेसर जैसे उच्च पदों पर भर्ती करवाने के लिए नियमों को भी ताक पर रखने से पीछे नहीं हट रही। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कुलपति की तरह ही कार्यवाहक कुलपति भी शिक्षक भर्ती में घोटालों को बढ़ावा देने में पीछे नहीं रह रहे। विश्वविद्यालय में 19 अप्रैल से शुरू हो रहे शिक्षक भर्ती साक्षात्कार में आरएसएस के लोगों को प्रोफेसर बनाने के लिए नियमों को ताक में रख कर एक विभाग में विज्ञापित किये गए अनारक्षित पदों को रोस्टर सहित दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया जा चुका है। ऐसे में  छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसका विरोध करते हुए इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की है और इस प्रकार से गलत तरीके से ट्रांसफर की गई सीटों को पुनः रोस्टर सहित पहले वाले विभागों में वापिस लाने की है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग में विज्ञापित प्रोफेसर के एक अनारक्षित पद को रोस्टर सहित शारीरिक शिक्षा विभाग में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था जिसके लिए 19 अप्रैल से साक्षात्कार करवाने की तैयारी है। इसी तरह ही लाइफ-लांग लर्निंग विभाग से पर्यावरण विज्ञान विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग से यूआईआईटी को सहायक प्रोफेसर के एक एक अनारक्षित पद रोस्टर सहित शिफ्ट किये गए है। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा शुरू से ही विवि में शिक्षक भर्ती घोटालों को लेकर न्यायिक जांच की मांग उठती रही है लेकिन अभी तक भ्रष्ट प्रशासन की कान पर जूं तक रेंगती नहीं दिख रही। एनएसयूआई ने चेताया कि अगर समय पर इस भ्रष्ट भर्ती प्रक्रिया को रोक कर इसकी जांच न शुरू हुई तो पूर्व की भांति इस बार भी विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें