शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

जिला चम्बा के शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन |

 जिला चम्बा के शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन |



महोदय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन अ.मा.वि.प. शैक्षणिक परिवार को नष्टकोणलेकर छात्रों व देश के अनेक विषयों पर अपना मत प्रकट करने वाला संगठन है 1949 में स्थापना के बाद से ही छात्रों की शिक्षा क्षेत्र की न्यायोचित मांगों को प्रशासन, नीति निर्धारकों तक पहुंचाने वह उन पर संघर्ष खड़ा करने का कार्य विद्यार्थी परिषद ने किया है नहाविद्यालय व विश्वविद्यालय में छात्रों को पेश आने वाली छोटी छोटी समस्याओं को राष्ट्रीय नीतियों पर परिषद ने समय समय पर अपना मत व्यक्त किया है।

video



अ.भा.वि.प. इससेजना के शिक्षा क्षेत्र की आकाध की अपेक्षा भी करती है।

 1. चम्बा महाविद्यालय में विभिन्न नाt M.com, M.Sc, Mca. Ma public add कक्षाओं को इसी शैक्षणिक शुरु किया जाए। 

2. जिला चम्बा के विभिन्न महाविद्यालयों में रिक्त पई प्रधानाचार्य शिक्षकों पर गैर शिक्षकों के पदों को अतिशीद्ध भरा आए ।


3. जिला के भिन्न महाविद्यालयों में भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए।


4. मात्र संस्कृत महाविद्यालय का कारण किया जाए।


5. वनीक्षेत में आपने जो डिग्री कॉलेज की की है उसकी कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू की जाए।


6. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों नहीं के रिक्त पदों को जल्दी भरा जाए। 

7. चम्बा महाविद्यालय में 1000 संख्या वाले होटोरियम हाल का निर्माण किया जाए जिसने बरसात के मौसम में भी कार्यों को आसानी से किया जा सके ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें