डरवाड़ में पानी की किल्लत,छठे दिन सप्लाई हो रहा है पानी हिमाचल किसान सभा ने नियमित सप्लाई की उठाई मांग
डरवाड़ में पानी की किल्लत,छठे दिन सप्लाई हो रहा है पानी
हिमाचल किसान सभा ने नियमित सप्लाई की उठाई मांग
धर्मपुर जलशक्ति विभाग के भराड़ी मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डरवाड़ की सकलानी बस्ती में पेयजल संकट से गाँववासी दिक्कत का सामना कर रहे हैं।हिमाचल किसान सभा कमेटी के अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया सचिव सूरत सिंह सकलानी, राजू राम सकलानी, बंसराज,भाग सिंह आदि के बताया कि सकलानी बस्ती में पांचवें या छठे दिन पानी सप्लाई हो रहा है और पानी का प्रैशर भी कुछ दिनों से कम है और पानी टँकीओं में दूसरी व तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच रहा है।उन्होंने बताया कि इस बारे विभागीय कर्मचारिओं को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन पानी सप्लाई में कोई सुधार नहीं हो रहा है।उधर पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि डरवाड़ के लिए बने नए भण्डारण टाँक से सप्लाई टाँक के लिए अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है।यही नहीं उनीप्रो कम्पनी द्धारा गांव के लिए बड़े साईज की पाईप लाईन तो डाल दी है लेकिन उससे कहीं भी कनेक्शन नहीं दिए गए हैं और ये लाईन अभी तक भी अधूरी है।उन्होंने बताया कि हिमाचल किसान सभा ने इस बारे अधिशाषी अभियंता भराड़ी को इस बारे फ़रवरी माह में मांगपत्र सौंपा था लेकिन वे भी इस लाईन को अभी तक पूरा नहीं करवा पाये हैं।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जलशक्ति मंत्री ने इस अधूरी स्कीम का लोकार्पण 29 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री के माध्यम से धर्मपुर में करवा दिया था और फ़िर अपने जन्मदिन के मौके पर 24 जनवरी को इसका चबूतरा डरवाड़ बस स्टैंड पर लगवाया था और फ़िर तीसरी बार 18 मार्च को फ़िर से इस स्कीम का लोकार्पण किया गया था।लेकिन तीन तीन बार उदघाटन करने के बाद भी यह योजना अभी तक भी अधूरी है और अब ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति छठे दिन हो रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी के मज़दूर पिछले दो वर्षों से यहां पर नज़र नहीं आ रहे हैं और विभाग ने इस कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाई भी नहीं कि है और कंपनी को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने मंत्री व अधिकारियों को अपने प्रभाव में किया हुआ है तभी वे उसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं।उन्होंने विभाग से मांग की है वे जल्दी बड़े टाँक से सप्लाई टाँक को सप्लाई लाईन डाले तथा गाँवों के लिए डाली गई अधूरी पाईप लाईन को पूरा किया जाये अन्यथा किसान सभा इसके लिए अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।भूपेंद्र सिंह ने यह भी मांग की है चतरैना सिंचाई योजना को जल्दी चालू किया जाये ताकि खेंतो को सिंचाई के लिए तथा बागवानी के लिए वहां से पानी की सप्लाई दी जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें