DYFI ने की JOA IT भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग* *DYFI ने की JOA IT की परीक्षा दोबारा करवाने की मांग*
*DYFI ने की JOA IT भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग*
*DYFI ने की JOA IT की परीक्षा दोबारा करवाने की मांग*
भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर JOA IT भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों युवाओं ने परीक्षा दी थी परंतु परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र को लोगों को भेज दिया गया तथा यह भर्ती में हुई अनियमितताओं को पूरी तरह से दर्शाता है तथा साथ ही साथ प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है ।
प्रदेश में इससे पूर्व भी भर्ती परीक्षाओं में लगातार धांधलिया सामने आ रही है इससे पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा, पटवारी परीक्षा में अनियमितताएं सामने आई है । परंतु उन गलतियों से भी ना सीखते हुए भी हर बार परीक्षाओं में अनियमितताएं सामने आ रही हैं ।
भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि परीक्षा में हुई धांधली में संलिप्त चयन बोर्ड की भूमिका पर गहनता से जांच करते हुए संलिप्त लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए । परीक्षा को रद्द कर उसे दोबारा 1 महीने के अंदर जल्द से जल्द करवाया जाए । परीक्षा केंद्रों को अभ्यर्थियों के नजदीक स्थान पर आवंटित किया जाए व निजी शिक्षण संस्थानों में किसी प्रकार की भर्ती परीक्षा का आयोजन ना करवाया जाए
प्रदर्शन के बाद भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा ADM प्रोटोकॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मसलो पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग नौजवान सभा ने की ।
इस प्रदर्शन में राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल राज्य उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा राज्य कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा , अमित, नरेश, गगन, रूकसार, अनिल, सुमित, अंकित, पवन,नितीश आदि ने हिस्सा लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें