कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा मनाया गया एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस l
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा मनाया गया एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य
कार्यशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस l
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा सुंदर नगर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस आयोजन की मुख्य अतिथि सुश्री ललिता बंगिया संगीत लेक्चरर महादेव स्कूल थे l कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने झंप ताल के बारे में विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने झप ताल की एक गुण, दुगुन, चौगुन व तीहाइयां सिखाईl इसी कड़ी में मनीष पराशर ने बच्चों को कथक नृत्य का मेकअप कैसे किया जाता है , के बारे में विस्तृत जानकारी दी l मुख्य अतिथि जी ने बच्चों को प्रतिदिन नृत्य करने का आह्वान किया और बताया की नृत्य ना केवल मनोरंजन का साधन है अपितु इससे आप मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हो l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें