हैलीपैड पर तीन साल में केबल दो बार उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला! लेक़िन जनता के लिए बनी सड़क लोकार्पण के बाद भी अधूरी!
जलशक्ति मंत्री के जन्मदिन पर 2020 में हुआ था दोनों का लोकार्पण!
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार चुने गए विधायक व वर्तमान सरकार में चार विभागों का जिम्मा संभाल रहे मंत्री महेंद्र सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 24 जनवरी2020 को दो उदघाटन किये थे जिसे उन्होंने जन्मदिन पर उपहार स्वरूप बताकर जनता को समर्पित किये थे।जिनमें से एक तो मंत्री के घर के पास रिछली-खोपुआँ में हैलीपेैड का लोकार्पण किया था जिसपर उसी दिन मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वहाँ पहुंचे थे।दूसरी तरफ कमलाह-राख से धलौन -टिहरा सड़क पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।लेकिन बिडंबना ये है कि जिस सड़क के निर्माण में महेंद्र सिंह ने 30 वर्ष लगा दिये और 24 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री से लोकार्पण भी करवा दिया था उस पर 15 दिन बस चलने के बाद आज दिन तक कोई बस नहीं चल रही है और तो और अब तो इस सड़क पर छोटी गाड़ियां भी नहीं चल सकती हैं और ये सड़क दोनों तरफ़ से अबरुद्ध है।पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 1998 में शुरू हो गया था जब महेंद्र सिंह लोकनिर्माण मंत्री थे और इस सड़क निर्माण का ठेका उनके दामाद को दिया गया था जो उस समय उसे अधूरा ही छोड़ गए थे लेक़िन मंत्री के दबाब के चलते उसे पेमेन्ट कर दी गई थी।उसके बाद बीस साल गुज़र गये लेक़िन मंत्री इस सड़क को पूरा नहीं करवा पाये और फिर सयोंगवस वर्ष 2018 लोकनिर्माण विभाग मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और प्रधान अभियंता सभी धर्मपुर उपमण्डल से सबन्ध रखने वाले विभाग में यहां पर नियुक्त हुए जिन्होंने इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए बजट स्वीकृत कराने को प्राथमिकता दी जिसके चलते इस सड़क का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रारंभ हुआ।हालांकि मंत्री ने दोबारा इसका काम अपने भतीज़े को आवंटित करवाया था जिसने इस सड़क के ग्रेड सही नहीं बनाए और तीन नालों में पुल नहीं बनाए जिस कारण वे अगली बरसात में ढह गये जो अभी तक वैसे ही हैं।इसी प्रकार धलौंन की तरफ़ से सधोटी गले पर पहले भी दो बार इस पर डंगे लगाए गए थे जो बरसात में ढह गये और अब तीसरी बार उस पर पुल डाला जा रहा है।कुल मिलाकर इस सड़क का जो काम 1998 में शुरू किया था और 24 जनवरी 2020 को लोकार्पण भी करवा दिया था लेकिन हक़ीक़त में ये सड़क अभी भी अधूरी है।मज़ेदार बात तो यह है कि 29 नवंबर 2021 को धर्मपुर में मुख्यमंत्री ने इस सड़क पर पुल डालने का फ़िर से उद्घाटन किया है और आजकल उसका काम प्रगति पर है।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने मुख्यमंत्री से अधूरी सड़क का लोकार्पण करवा दिया था ताकि उनके भतीज़े को पेमेंट हो सके।लेक़िन ये सड़क अभी तक भी अधूरी है और अगर इसकी जांच कराई जाए तो बहुत बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आएगा।उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ऐसे काम हैं जो अभी अधूरे पड़े हैं लेकिन मंत्री या मुख्यमंत्री की उदघाटन पटीकाएँ तांग दी गई हैं।जलशक्ति मंत्री के जन्मदिन पर जो हैली पेैड बना है उससे आम जनता को तो कोई फ़ायदा नहीं है और तीन साल में मात्र दो बार ही यहां पर हैलीकॉप्टर उतरा है वह भी मुख्यमंत्री का।इसके बनने से जनता को हैलीपैड पर अपने फ़ोटो खींचने की सुविधा उपलब्ध हो गई है लेकिन कमलाह टिहरा सड़क पर बस सुविधा अभी तक भी उपलब्ध नहीं है।भूपेंद्र सिंह ने सड़क को जल्दी निर्मित करने की मांग की है ताकि जनता को आने जाने में सुविधा उपलब्ध हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें