सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई

 प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई



प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न  श्रेणियों  के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश की भर्ती/एजेंसी /संघ हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने (697) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 05/06/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन   आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित , आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड,रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुभव, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति  साधारण/ पीडीएफ (PDF) बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर अपना  आवेदन   निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन भेज सकते हैं.  निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा . यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है.  उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के (47) पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड के (73) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के (23) पद, सिविल हैडगार्ड के (17) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी ऑफिसर के (14) पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के (49) पद, ड्राइवर एचएमवी, एलएमवी के (28) पद,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के (19) पद, अकाउंटेंट फीमेल के (18) पद, आईटीआई मैकेनिकल के (22) पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के (14) पद ,  फिटर  के (17) पद ,वेल्डर के (21) पद, आईटीआई कोपा के (23) पद ,इलेक्ट्रिकल के (12) पद ,होम केयर नर्सिंग के (32) पद, रिक्रूटमेंट ऑफिसर एजेंट के (67) पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के (72) पद, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के (15) पद, एरिया मैनेजर के (13) पद, चौकीदार- कम -स्वीपर के (18) पद , असिस्टेंट मैनेजर के (10) पद, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी के (8) पद ,बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के (12) पद, जनरल हेल्पर मेल के (40) पद, कैशियर फीमेल के (13) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड पे 10,500/- (जीपी) पे-बैंड से लेकर 35,700/- (जीपी) पे- बैंड दिया जाएगा एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. इन पदों के लिए वांछनीय शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 12 जून 2022 को ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा में  हिमाचल सामान्य ज्ञान एवरीडे साइंस कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट गणित जनरल हिंदी जनरल इंग्लिश समाजशास्त्र से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए  सभी श्रेणियों जनरल कैटेगरी ,एससी, एसटी, ओबीसी, एपीएल, बीपीएल ,स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर , पिछड़ा वर्गो के उम्मीदवारों को         (GST.ACT) आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क (1850) रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है,जो कि  नॉन रिफंडेबल रहेगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2022 को जोइनिंग देनी होगी. एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवार सिपला इंडिया लिमिटेड, गोदरेज , कैडबरी, चेकमेट, अंबुजा, एचडीबी, एचडीएफसी, श्रीराम फाइनेंस, एलाइंस स्टाफिंग, बाज सिक्योरिटी ,हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस बीपीओ कॉल सेंटर, जेड प्लस सिक्योरिटी, ऑटो वसीम लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, एलजी, टेक महिंद्रा, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, मारुति सुज़ुकी, मणिपुरम फाइनेंस, एचपीयू एसएससए लिमिटेड, वर्धमान, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज, मैक्स हॉस्पिटल ,फॉर्टिस हॉस्पिटल, फिलिप्स , स्टेट को- ऑपरेटिव सोसाइटी मे  2 वर्ष के  कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिन्हें बाद में नियमित/ रेगुलर किया जाएगा. यहां स्पष्ट बता दे, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे , उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क  शाखा/ कार्यालय के लिए हर जिला में फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) नियुक्त करेगी. असफल  उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं   भर्ती अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.