हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है
हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है
BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर।
यादविंदर : (सुन्दरनगर) हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है कि होमगार्ड के वेतनमान में जो वृद्धि की गई है । वह इस महंगाई के दौर में बहुत राहत की बात है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता प्यार सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरगामी सोच का परिणाम है। जिसका फल वर्तमान में हिमाचल के 6000 के तकरीबन होमगार्ड को मिला है। उन्होंने आशा जाहिर की है कि जल्दी मुख्यमंत्री उनकी चिर लंबित मांग स्थाई नीति के ऊपर भी जल्दी ही गौर करेंगे और होमगार्ड को एक और नया तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो होमगार्ड के वेतनमान में वृद्धि की है। वह एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो यह ऐलान किया है यह हिमाचल होमगार्ड के लिए इस महंगाई के दौर में रामबाण औषधि की तरह काम करेगा। कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐलान से हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड गदगद हैं और हिमाचल सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर चलने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में कई सरकारें रही हैं । लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में जो तोहफा होमगार्ड को मिला है वह ऐतिहासिक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें