रेहड़ी वालों की कोरोनकाल की तहबाजारी मुआफ़ करने के लिए 7 जून को होगा प्रदर्शन रेहड़ी फड़ी यूनियन के मंडी ज़िला सम्मेलन में बनी योजना
रेहड़ी वालों की कोरोनकाल की तहबाजारी मुआफ़ करने के लिए 7 जून को होगा प्रदर्शन
रेहड़ी फड़ी यूनियन के मंडी ज़िला सम्मेलन में बनी योजना
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर: मंडी में रेहड़ी फड़ी मज़दूर यूनियन का ज़िला सम्मेलन आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में किया गया जिसकी अध्यक्षता ज़िला प्रधान सुरेंद्र शीलू ने की।सम्मेलन का उदघाटन सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह किया और महासचिव राजेश शर्मा ने भी विचार रखे।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंडी शहर में वर्ष 2012 में शहर से सभी रेहड़ियां हटाने का फ़रमान जारी किया गया था जिसके ख़िलाफ़ यूनियन ने लंबा आंदोलन करके शहर में रेहड़ियां लगाने का हक हासिल किया था और उसके बाद वर्ष 2014 में संसद में स्ट्रीट बैंडरज क़ानून बना जिसके चलते देश में छह करोड़ रेहड़ी पटरी पर खाद्य व अन्य सामान बेचने के माध्यम से आजीविका कमाने के काम को क़ानूनी तौर पर मान्यता दी है।
वाइट
जिसके चलते यूनियन ने मंडी, रिवालसर, नेरचौक, सुंदरनगर, पधर,जोगिन्दरनगर और सरकाघाट नगर निगम क्षेत्र में रेहड़ियां लगाने के लिए प्रशासन से स्थान हासिल किए हैं।रेहड़ी फहड़ी वालों के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी नगर निकायों में स्ट्रीट वेन्ड़रज कमेटियां गठित की गई है जिनमें प्रसाशन के लोग भी शामिल है।लेकिन बहुत सी कमेटियों की नियमित रूप से नहीं हो रही हैं जिसकारण रेहड़ी फहड़ी वालों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।यूनियन के प्रधान सुरेंद्र शीलू ने बताया कि वर्ष 2020 और 21 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण रेहड़ियां बन्द रही थी इसलिए उस समय की तहबाजारी अथवा किराया माफ़ होना चाहिए।उन्होंने कहा कि बहुत से नगर निगम क्षेत्रों में चल रहे शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि लोन देने के लिए रेहड़ी वालों पर दबाब न डाला जाए और लोन न लेने वालों के प्रमाण पत्र जल्दी जारी किए जाएंगे।नगर निगम मंडी ने वर्तमान में 15 रेहड़ी वालों के प्रमाण पत्र लंबे समय से रोके हुये हैं।इसी प्रकार का दबाब नेरचौक नगर निगम में भी लोन लेने के लिए डाला जा रहा है जिसका विरोध करने का फ़ैसला लिया गया।मंडी शहर में गुजराती समुदाय से रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों दिया गया स्थान उपयुक्त नहीं है जो मुख्य बाज़ार से नीचे खड्ड की ओर हैइसके अलावा उन्हें संडे मार्केट सेरी मंच पर लगाने की अनुमति दी जाये।उनकी मार्किट के मुख्य द्वार पर गेट और शौचालय बनाया जाए।इसके अलावा मंडी नगर निगम क्षेत्र शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लग रही रेहड़ी फड़ी वालों को पहचान पत्र दिये जायें।सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि कोरोनकाल की तहबाजारी मुआफ़ करने और आजीविका मिशन के तहत जबरदस्ती लोन देने के ख़िलाफ़ और सन्डे मार्किट लगाने की अनुमति देने के लिये 7 जून को मंडी में प्रदर्शन किया जायेगा।सम्मेलन में नई ज़िला कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें मंडी के सुरेंद्र शीलू को प्रधान नेरचौक के धनयंजय को महासचिव चुना गया।सुंदरनगर के कोशोरी मंडी की बिमला,रिवालसर के भगीरथ और पधर के पवन कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा नेरचौक के तिरमल कुमार, मंडी के मनी राम जोगिन्दरनगर के घनश्याम और सरकाघाट के राजीव को सचिव तथा मंडी के प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा सिकन्दर कुमार, किरण कुमारी,भगीरथ, टेकचंद, कर्मसिंह, विपिन कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार को कार्यकरिणी सदस्य चुना गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें