रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन ज़िला कमेटी मंडी द्वारा आज एडीएम मंडी व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर : ( मंडी )रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन ज़िला कमेटी मंडी द्वारा आज एडीएम मंडी व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई थी जिला भर में रेहड़ी फड़ी धारकों को कोरोना के समय और उसके बाद अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन व सरकार रेहड़ी फड़ी धारकों के पक्ष में कोई भी फैसले नहीं ले रही है। रेहड़ी फड़ी यूनियन मांग करती है कि कोरोनाकाल की तहबाजारी रेहड़ी फड़ी का मासिक किराया माफ किया जाए। नगर निगम मंडी द्वारा आजीविका मिशन के तहत सभी रेहड़ी फड़ी वालों को ऋण लेने के लिए वाध्य कर रही है। जिस कारण जो व्यक्ति ऋण नहीं लेना चाहते हैं उनके प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। अतः सभी रेहड़ी फड़ी धारकों को प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाएं व ऋण की शर्त को खत्म किया जाए। मंडी शहर की इंदिरा मार्केट की छत पर पूर्व की भांति संडे बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। यदि प्रशासन इन मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में रेहड़ी फड़ी यूनियन उग्र आंदोलन छेड़ेगी। इस अवसर पर रेहड़ी फड़ी वर्कर यूनियन जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान मनीराम, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, दीपक, नीरज कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें