फ़ॉलोअर

मंगलवार, 24 मई 2022

परिवारवाद पर झूठ बोलते हैं नड्डा-जयराम,देश का पहला विधानसभा क्षेत्र जहां बाप, बेटा और बेटी करते हैं एमएलए गिरी, अधिकारी - जनप्रतिनिधि परेशान किसे मानें विधायक

 परिवारवाद पर झूठ बोलते हैं नड्डा-जयराम,देश का पहला विधानसभा क्षेत्र जहां बाप, बेटा और बेटी करते हैं एमएलए गिरी,



 अधिकारी - जनप्रतिनिधि परेशान किसे मानें विधायक


परिवारवाद खत्म करने पर सार्वजनिक मंच और मीडिया में नड्डा जयराम की जोड़ी झूठ बोलती है जबकि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग एमएलए गिरी करते है।बाप घोषित विधायक है लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं का आशीर्वाद पाकर   पुत्र-पुत्री भी सत्ता का पूरा फायदा उठा रहे हैं।खुद को देश का सर्वश्रेष्ठ मंत्री कहने वाले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व उनका परिवार सरकारी खजाने के दुरुपयोग में भी नंबर वन हैं  l माकपा नेता और पूर्व ज़िला पार्षद भुपेंद्र सिंह ने बताया की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षण संस्थान और सरकारी विभाग यहां के विधायक व मंत्री के बेटे और बेटी में उनका उत्तराधिकारी बनने की खींचतान और राजनीति का अखाड़ा बने हुए हैं जिसके चलते विभागों को मंत्री के बेटे को भी गैर कानूनी तौर पर विधायक मानना पड़ रहा है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत सप्ताह पपलोग स्थित आई टी आई में जलशक्ति मंत्री ने वहाँ पर प्रशिक्षणार्थिओं को बर्दियाँ बांटने के समारोह की अध्यक्षता की थी और उनके साथ उनकी बेटी व गरयोह ज़िला परिषद वार्ड की सदस्य बन्दना गुलेरिया भी साथ थी।लेकिन एक सप्ताह बाद पिछले कल मंत्री पुत्र रजत ठाकुर ने इसी प्रशिक्षण ससंस्थान में एक कमेटी कि मीटिंग की अध्यक्षता की जिसके लिए वे किसी भी तरह से अधिकृत नहीं हैं।न वे किसी सरकारी कमेटी के सदस्य नहीं हैं और न ही वे कोई चुने हुए प्रतिनिधि हैं लेकिन वे मंत्री पुत्र होने के नाते हर कहीं सरकारी कार्यक्रमों में मुख्यथित बनाये जाते हैं और तो और अब तो वे विकास कार्यों के उदघाटन भी कर रहे हैं और विभागीय अधिकारी मंत्री पुत्र को फूल मालाएँ डालने और गुलदस्ते भेंट करने के लिए खड़े रहते हैं।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक तरफ़ वे अपने पिता की विधायक व मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गरयोह ज़िला परिषद बार्ड में चुनी हुई पार्षद के अधिकारों को भी छीन रहे हैं और वहां पर भी वे अपनी युवा मोर्चा व ठेकेदारों की टीम के माध्य्म से गांवों व पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं।पिछले कुछ दिनों से वे उन जगहों पर अपना प्रोग्राम जरूर रखवाते हैं जहां ज़िला परिषद सदस्य बन्दना गुलेरिया कोई कार्यक्रम करती हैं।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ज़िला पार्षद के नाते वह पिछले एक साल से से मनरेगा मजदूरों को लाभ दिलवाने के लिए फ़ार्म भरने का काम कर रही है और उन्होंने उसके लिए कुछ लोग तैनात किए हैं जो इस कार्य के लिए पंचायतों में जाते हैं और उन्होंने इसके लिए अपने घर चोलथरा में कार्यालय भी स्थापित किया है।लेकिन अब मंत्री पुत्र ने इस काम की काट करने के लिए अपनी सहारा फाउंडेशन संस्था के नाम से अपने बूथ स्तर के लोगों से मनरेगा मजदूरों को टिफ़िन देने के बहाने फ़ार्म भरने का काम शुरू किया हुआ है।यही नहीं उन्होंने गत माह धर्मपुर खण्ड के सभी महिला मण्डलों को पांच पांच गद्दे देने और डीजे पर डांस करने के बहाने इकठ्ठा इसलिए किया था। कियूंकि महिला मण्डलों पर बन्दना गुलेरिया की अच्छी पकड़ है तो उसकी भी काट के लिए उन्होंने ये सब तमाशा जगह जगह किया।पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री पुत्र चुने हुए प्रतिनिधियों को बाईपास करके यहां गतिविधियां कर रहे हैं जिसमें वे ज़िला परिषद गरयोह के क्षेत्र में भी समान्तर गतिविधियां करते हैं।यही नहीं उन्होंने धाड़ता क्षेत्र के कुछ प्रधानों को भी अपने ख़ेमे में कर लिया जिनके माध्य्म से वह अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुये हैं।धर्मपुर के ठेकेदार और आई टी सैल के सदस्य मंत्री पुत्र को अगले विधायक के रूप में प्रचारित करने में लगे हैं जो धर्मपुर में राजशाही क़ायम करना चाहते हैं।लेकिन धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार के चुनावों में वंशवाद को जडमूल से खत्म करने के मूड में है।भूपेंद्र सिंह ने उन सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है वे नियमों को ताक पर रखकर मंत्री पुत्र को सरकारी कार्यक्रमों में बुलाकर उसे प्रमोट करने की भूमिका न निभाएं और क़ानून और विभागीय नियमों की अनुपालना करें नहीं तो सरकार बदलते ही परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें