हर घर घर नल हर घर जल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शगुन योजना वह सरकार द्वारा चला जा रहे जनमंच के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग शिमला के सौजन्य द्वारा शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड (गोहर) के कलाकारों ने आज विकासखंड गोहर के ग्राम पंचायत तुन्ना व शाला में हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से अपनी पहाड़ी वह सरल भाषा में जानकारी दी इसमें विभिन्न रूप से सहारा योजना हिम केयर योजना आयुष्मान भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गृहिणी सुविधा योजना एंटी हेलन गन वह वृद्धा पेंशन योजना गृहणी योजना मुख्यमंत्री आवास योजना हर घर घर नल हर घर जल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शगुन योजना वह सरकार द्वारा चला जा रहे जनमंच के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
Video
यह कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में इन कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि हिमाचल सरकार चाहती है हरगांव हर शहर हर नौजवान हर बुजुर्ग वह अन्य पिछड़ा वर्ग कि लोगों को इन सब योजनाओं का फायदा मिले इस ग्रुप के प्रधान रणजीत कुमार,व अन्य कलाकार शेर सिंह,बलभ सिंह, हितेश कुमार, जगदीश, सुनीता,पुनम, रेखा,यशु,तनु के साथ लोगों को जानकारी दे रहे हैं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें