फ़ॉलोअर

बुधवार, 29 जून 2022

भारत की जनवादी नौजवान सभा छतरी कमेटी ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100% इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ,

भारत की जनवादी नौजवान सभा छतरी कमेटी ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100% इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ,


BHK NEWS HIMACHAL

 भारत की जनवादी नौजवान सभा   छतरी  कमेटी  ने प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, कॉलेज कैडर में 100%  इंटरव्यू के खिलाफ, सेना के निजीकरण को बढ़ाने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधलियों के खिलाफ, JOA IT के लंबित पड़े रिजल्ट के खिलाफ  उप तसिलदार छतरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गया।  



        नौजवान सभा के अध्यक्ष वीरेंदर ठाकुर व सचिव सन्नी आदियता ने कहा की देश तथा प्रदेश के अंदर बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और ऐसे समय के अंदर भी केंद्र की सरकार के द्वारा अग्निपथ जैसी योजना लाना नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । जिन युवाओं ने अपना आर्मी का फिजिकल टेस्ट पूरा कर लिया था मेडिकल पूरा कर लिया था उनको भी बाहर का रास्ता दिखा कर सरकार ने ये साफ कर दिया की उसको नौजवानों के भविष्य से कोई लेना देना नही है, स्थाई रोजगार के अवसर लगातार लोगों से छीने जा रहे है और उन्हें पूंजीपतियों के लिए सस्ती लेबर के रूप में तैयार किया जा रहा है। अब सेना के ठेकाकरण की और कदम बढ़ाए जा रहे हैं, सरकार अपनी जिम्मेवारियों से पीछे हट रही है और देश की सुरक्षा को दांव पर लगाया जा रहा है । दूसरी ओर प्रदेश के अंदर लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के अंदर धांधलियां सामने आ रही है, सरकार का पूरा तंत्र दोषियों को पकड़ने में नकारा साबित हुआ है जिसकी कीमत युवाओं को अपने भविष्य बर्बाद कर के चुकानी पड़ रही है। JOA IT इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है आज दिन  सरकार तक नौजवानों का रिजल्ट घोषित करने में सफल नहीं हो पाई। नौजवान सभा ने चेताया की अगर जल्दी ही इन मसलों को लेकर सरकार ने गंभीर रुख नही अपनाया तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश के नौजवानों को लामबंद करके और तेज आंदोलन सरकार की नीतियों के खिलाफ छेड़ा जाएगा।

      आने वाले समय मे छतरी में भी युवाओं को लामबंद कर आंदोलन किया जाएगा।

  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें