जयराम ठाकुर के द्वारा कमान संभालने के बाद पहली मर्तबा होमगार्ड के जवानों को उम्मीद जगी है।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर बलिराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुंदर नगर में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए होमगार्ड के जवानों से आह्वान किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सम्मेलन होमगार्ड के जवानों का होने जा रहा है और इस बात को लेकर चर्चा की गई कि यह सम्मेलन कब और कहां पर आयोजित करवाना है । इस बात को लेकर जल्द ही स्थान चिन्हित करके और मुख्यमंत्री से समय लेकर तारीख निश्चित कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश में कई मुख्यमंत्री रहे हैं और इसके अलावा मंत्री और विधायक भी रह चुकी है । लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री मंत्री और विधायक ने होमगार्ड के लिए कभी भी कुछ नहीं किया है। लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार सत्तासीन होने और मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर के द्वारा कमान संभालने के बाद पहली मर्तबा होमगार्ड के जवानों को उम्मीद जगी है। जब से मुख्यमंत्री ने उनके वेतनमान में वृद्धि करके दिया है। तो उसे उन्हें पूर्ण रूप से उम्मीद बंधी है कि मुख्यमंत्री उनकी लंबित नियमितीकरण की मांग पर भी अवश्य ही जो राज्य स्तरीय अधिवेशन होने जा रहा है।उसमे यह मांग पूरी होने की पूरी उम्मीद जगी है। प्रदेश प्रवक्ता प्यार सिंह कन्हैयालाल कंपनी कमांडर जवाहर लाल शर्मा जिला अध्यक्ष भूप सिंह सहित तमाम जिलों के अध्यक्ष महासचिव और राज्य के सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें