फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 जून 2022

*एस एफ आई व डी वाई एफ आई ने रोजगार व भर्ती प्रक्रिया मामले को लेकर किया राज्य स्तरीय अधिवेशन*

 

*एस एफ आई व डी वाई एफ आई ने रोजगार व भर्ती प्रक्रिया मामले को लेकर किया राज्य स्तरीय अधिवेशन*




BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनांक 25/6/2021 को एसएफआई  व DYFI  द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया इस राज्य स्तरीय अधिवेशन में रोजगार व भर्ती प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। 



इस अधिवेशन में शिमला शहर पूर्व  उप महापौर टिकेंद्र सिंह पवर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने देशभर में युवाओं पर हो रहे हमलों व रोजगार की दयनीय स्थिति पर विस्तार से बात रखी ।



अधिवेशन में प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, पेपर लीक, भर्ती प्रक्रिया में हो रही धांधली, वह अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आगामी समय में प्रदेश में युवाओं के विभिन्न मसलों को लेकर आंदोलन को तेज करने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई ।



अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में युवाओं के विभिन्न मसलो को लेकर नौजवान सभा व SFI मिलकर प्रदेश भर में अपने आंदोलन को तेज करेगी साथ ही साथ आगामी 29 जून को राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में सेना भर्ती मामले को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा । SFI और नौजवान सभा ने प्रदेश के युवाओं से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें