सोनिका बनी गोपालपुर आंगनवाड़ी यूनियन की प्रधान!
9 जुलाई को मांग दिवस और ज़िला सम्म्मेलन होगा आयोजित
BHK NEWS HIMACHAL
सीटू से सबंधित आंगनवाडी वर्करज एण्ड हैल्पर यूनियन गोपालपुर प्रोजेक्ट का सम्मेलन आज बलद्वाड़ा में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता यूनियन की ज़िला अध्यक्ष हमिन्द्री शर्मा ने की और सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह और सरकाघाट क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष दिनेश काकू भी इसमें शामिल हुए।ज़िला प्रधान हमिन्द्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्रेच्यूटी देने का निर्णय किया है जिसे हिमाचल सरकार अभी लागू नहीं कर रही है।उन्होंने बताया कि सीटू से जुड़ी यूनियन आंगनवाड़ी केंद्रों को ही नर्सरी स्कूल का दर्जा देने की भी मांग कर रही है और सभी आंगनवाड़ी वर्करों को नर्सरी टीचर लगाने की मांग कर रही है।लेकिन सरकार इन मांगों को अनदेखा कर रही है।सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजना देश के स्तर 2 अक्टूबर 1975 में शुरू की गई थी लेकिन सैंतालीस साल गुज़र जाने बाद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मज़दूर का दर्जा नहीं दिया गया है और इन्हें अभी स्वयंसेवी ही कहा जाता है जबकि इनसे सारे सरकारी काम करवाये जाते हैं यहां तक कि चुनावों में भी इन्हें तैनात किया जाता है।उन्होंने कहा कि सीटू की मांग है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और इन्हें रैगुलर किया जाये।सुप्रीम कोर्ट ने आंगनवाड़ी वर्करों को ग्रेच्यूटी देने के फ़ैसले को लागू करने के लिए याचिका दायर करेगी।उन्होंने बालविकास परियोजना के निजीकरण के ख़िलाफ़ यूनियन आंदोलन करेगी।वर्करों की रिटायरमेंट की उम्र पंजाब के बराबर 70 वर्ष की जाये और हरियाणा की तर्ज़ पर साढ़े बारह हज़ार रुपये मासिक वेतन दिया जाये।उन्होंने बताया कि सरकार ने चोर दरवाज़े से बाल विकास परियोजना का नाम बदलकर पोषण अभियान कर दिया है और इस योजना को बंद करने की तरफ़ बढ़ रही है।आंगनवाड़ी वरकरों की लंबित मांगो को पूरा करने के लिए आगामी 9 जुलाई को मांग दिवस मनाया जायेगा और मंडी में ज़िला सम्म्मेलन आयोजित किया जायेगा।इस मौके पर प्रोजेFक्ट प्रधान सोनिका ने बताया कि कुछ लोग हमारी यूनियन को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन हमारे लिए सीटू मज़दूर संगठन और उससे जुड़ी यूनियन ही पिछले 35 सालों से सँघर्ष कर रही है और भविष्य में भी इसी यूनियन को मजबूत करेंगी।
इस अवसर पर नई प्रोजेक्ट कमेटीका भी चुनाव किया गया जिसमें कोट सर्कल की सोनिका को प्रधान त्रिफाल घाट की शिला को उपप्रधान ब्लड़वा की क्षमा को सचिव जेहमत की सुनीता को सहसचिव और सुनेहरु को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा शीला, निर्मला, रेखा, शकुंतला, सुमना, रीता, दिप्पा, सुरेशां, नीलम, सुमति, निशा, कमला, सुनीता और रीना को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें