बढ़ते हुए नशों को रोकने के लिए हर नागरिक को पुलिस प्रशासन का साथ देना पड़ेगा - राणा द वाइपर
BHK NEWS HIMACHAL
ललित चौहान मंडी : वर्तमान समय में बढ़ते हुए नशा जैसे चिट्टा, भांग, अफीम को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक, युवा मोटिवेटर, फिटनेस युट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने नशे पर अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है कि यदि समाज में नशा खत्म करना है तो समाज के हर एक नागरिक को इस में अपना योगदान देना पड़ेगा चाहे एक ऑफिसर हो या एक नेता , युवा, महिला कोई भी हो सभी को अपनी अपनी भूमिका अपने स्तर पर निभानी पड़ेगी तभी हम इस नशे को बिल्कुल जड़ से मिटा सकते हैं। और एक नशा मुक्त समाज बना सकते हैं। इसके साथ साथ सभी लोगों से निवेदन किया कि यदि कहीं से भी किसी को भी या चिट्ठे के कारोबारियों या नशा से संबंधित कुछ भी जानकारी मिलती है तो इस जानकारी को पुलिस प्रशासन के साथ व उनके माता-पिता के साथ जरूर साझा करें। इसके साथ साथ हर एक बच्चों के अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा अपने बच्चों के प्रति। और साथ ही साथ अध्यापकों ,ऑफिसर, सभी को अपना अपना योगदान देना पड़ेगा लोगों को जागरूक करना पड़ेगा तभी हमारा समाज एक नशा मुक्त समाज बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें