फ़ॉलोअर

बुधवार, 29 जून 2022

आर ० के ० एम ० कपाही का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत*

 *आर ० के ० एम ० कपाही का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत*



आर ० के ० एम० कपाही का  दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | स्कूल प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर ने इसके लिए बच्चों , अभिभावकों तथा बच्चों के अध्यापकों को शुभकामनाये दी हैं | 

 💐*पूर्णिमा* सुपुत्री श्री खेमराज ने 655/700 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान  प्राप्त किया है |  💐*नेहा ठाकुर* सुपुत्री श्री कुंदन लाल ने 631/700 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा 💐



*संजना* सुपुत्री श्री हुकम चंन्द ने 628/700 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने 80 फीसदी तथा इससे ऊपर अंक प्राप्त किए | बच्चों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता, सकूल प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर तथा स्कूल के मेहनती स्टाफ को दिया| स्कूल की प्रिसिपल ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को फोन पर बधाई दी | बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रिसिपल श्रीमती रुकमनी ठाकुर ने कहा कि आप आगे भी इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करते रहे और जीवन मे खूब तरक्की करे| आप पर सदा प्रभु कृपा बनी रहे|




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें