स्याहं,टावां कुम्मी क्षेत्र में पानी से भारी जमीन का मुआना करने के उपरांत एसडीएम. बल्ह, ने माना की सोमबार 18 जुलाई से पानी के निकासी का शुरू कर दिया जायेगा
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर (नेरचौक) स्याहं,टावां कुम्मी क्षेत्र में पानी से भारी जमीन का मुआना करने के उपरांत एसडीएम. बल्ह, ने माना की सोमबार 18 जुलाई से पानी के निकासी का शुरू कर दिया जायेगा: प्रेमदास चौधरी, अध्यक्ष, हिमाचल किसान सभा
पिछले कल की बैठक के फैसले अनुसार आज 16 जुलाई को हिमाचल किसान सभा, बल्ह इकाई, मंडी का प्रतिनिधिमंडल प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता ,स्यांहं पंचायत की प्रधान, कुमी पंचायत के प्रधान की बैठक एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुई और उसके उपरांत गाँव का स्पॉट विजिट किया गया और प्रभाबित किसानो ने उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल को स्यांहं,टावां कुम्मी क्षेत्र में पानी से भारी हुई लगभग 400 बीघा भूमि ब फसल तभाही का मुयाना किया गया , इसके उपरांत एस डी एम बल्ह,ब अधिशाषी अभियंता ने माना की सोमबार 18 जुलाई से पानी के निकासी का शुरू कर दिया जायेगा, किसान सभा बल्ह इकाई ने प्रशासन ब अधिकारियों का धन्यवाद करते हुये सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल की मांग को मानते हुए तत्काल इस समस्या से छुटकारा मिलेगा और किसानो की उपजाऊ जमीन को बचाया जा सकेगा I प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष, प्रेमदास चौधरी के इलाबा किसान सभा के उपाध्यक्ष परस राम,सयुंक्त सचिव नन्द लाल वर्मा,कैप्टन बलदेव,पन्ना लाल,मोहन लाल,प्रेम चंद,अश्वनी कुमार, अमर सिंह,आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें