शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

एसडीम सुंदरनगर के आदेशों को नहीं सुनती धनोटू पुलिस। 4 महीने पहले की थी एसडीम सुंदरनगर ने पुलिस को आदेश। क्षेत्र में गांव के बीच पोल्ट्री फार्म खोलने से फैली बदबू

 एसडीम सुंदरनगर के आदेशों को नहीं सुनती धनोटू पुलिस।


4 महीने पहले की थी एसडीम सुंदरनगर ने पुलिस को आदेश।


क्षेत्र में गांव के बीच पोल्ट्री फार्म खोलने से फैली बदबू।

BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पलौहटा में पोल्ट्री फार्म से फैली बदबू से आसपास में रहने वाले रियाहशी मकानों के लोग काफी परेशान हैं। इस संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति के केशव राम पुत्र बहादुर सिंह ने इस संदर्भ में एसडीम सुंदरनगर धर्मेश कुमार को भी ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही करने की मांग की है। इस मसले का त्वरित समाधान करने के लिए एसडीम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने भी पुलिस थाना धनोटू को आदेश जारी किए हैं। लेकिन 4 माह से ऊपर समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस दिशा में एक इंच भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई है । जिसके चलते केशव राम को पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इसे जल्द से जल्द उचित कदम उठाया जाए और बदबूदार वातावरण से निजात दिलाई जाए।



बाइट पीड़ित व्यक्ति केशवराम।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें