जनवादी महिला समिति महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और 50000 हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजेगी
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य का सम्मेलन आज मण्डी के ताराचन्द भवन में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत जनवादी गानों से आरंभ हुआ सम्मेलन में आज महिला हिसा , अग्निपथ योजना ,मनरेगा , स्वयं सहायता समूहों, नशा, बेरोजगारी तथा बढ़ती महंगाई के ऊपर प्रस्ताब पारित किये गए। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे हिमाचल में जनवादी महिला समिति महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और 50000 हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजेगी ।सचिव द्वारा तीन बर्षो की प्रस्तुत रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद चर्चा पर सचिव द्वारा जबाब दिया गया तथा राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले यथा राज्य प्रभारी मनजीत राठी ने भी हिमाचल मे महिला आंदोलन को मजबूत करने के लिए किया।
सम्मेलन में राज्य उपाध्यक्ष डॉ वीना वैद्य जी द्वारा संगठन का तीन वर्ष का बित का लेखा जोखा रखा गया इनके बाद सदन द्वारा रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया सम्मेलन में तीन सदस्यीय क्रेडेंशियल कमेटी की अध्यक्ष सीमा चौहान द्वारा रिपोर्ट पेश की गई जिसमें सबसे बडी उम्र की प्रतिनिधि ब्रह्मी और सबसे छोटी 16 बर्ष की प्रतिनो6 प्रियंका ठाकुर सोलन से थी। सम्मेलन में 19 सदस्यीय राज्य कमेटी का चयन किया गया ।जिसमें डॉ रीना सिंह को पुनः अध्यक्ष चुना गया फालमा चौहन को फिर से राज्य सचिव चुना गया और सोनिया शुबरबाल को कोषाध्यक्ष चुना गया इसके अतिरिक्त संतोष कपूर, डॉ वीना वैद्य को उपाध्यक्ष तथा जयवंती, ममता नेगी और सीमा चौहान को राज्य सहसचिव चुना गया ।
कमेटी सदस्य पार्वती, सुनीता,रीना,प्रोमिला, अनुराधा,गरिमा,सुषमा,मीना आदि को चुना गया। सम्मेलन में जनबरी 2023 में केरल में होने बाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिये 6 सदस्यो का प्रस्ताव रखा गया और उसे पारित किया गया। सम्मेलन के अंत मे जिला सचिव जयवंती ने जिला के सभी जनों का जिन्होंने इस राज्य सम्मेलन को अपने तन मन धन से सहयोग किया था और जनवादी आन्दोलनों के सभी साथियो का जिन्होंने ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये रात दिन एक किया था।
राज्य अध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधियो का और इस सम्मेलन में सभी जनों का धन्यवाद किया।
अंत मे" हम होंगे कामयाब " गाने के साथ इस सम्मेलन का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें