व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई जयराम सरकार
BHK NEWS HIMACHAL
प्रदेश संगठन सचिव बोले जल्द व्यापार आयोग कर गठन करे सरकार
17 जुलाई को व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा कंडाघाट में
कोरोना के दौर से प्रभावित व्यापारियों को राहत प्रदान करने की उठाई मांग
सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन का प्रदेश संगठन सचिव सुरेश कौशल
उर्फ बब्बू पंसारी को बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें जिला मंडी का
प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। व्यापारियों के हित के लिए बेहतरीन
कार्य करने के लिए संगठन ने सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी की इस पद पर
ताजपोशी करके जहां एक ओर मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के
व्यापारी भी एक बैनर तले संगठित होकर आगे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि
कंडाघाट में 17 जुलाई को व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा
रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
गौर है कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में सुरेश कौशल उर्फ बब्बू
पंसारी ने अपनी हैल्पिंग हैंड टीम के सहयोग से तकरीबन 40 दिन प्रवासी दीन
दुखी असहाय और गरीब परिवार और उनके सदस्यों को घरद्वार जाकर दो वक्त की
रोटी मुहैया करवाने में अहम भूमिका अदा की है। जोकि उनके द्वारा किया गया
कार्य पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की जनता बखूबी जानती है। इस
उत्कृष्ट कार्य के लिए हर किसी ने सुरेश कौशल उर्फ बब्बु पंसारी और उनकी
हेल्पिंग हैंड टीम की पीठ थपथपाई है और इस तरह के बेहतरीन कार्य के लिए
उनकी खूब सराहना भी की है। इस तरह से समाज हित जनहित और व्यापारी हित के
कार्यों को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन ने
उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मंडी जिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
का गृह जिला होने के नाते भी व्यापारी वर्ग की समस्याओं की पैरवी कोई भी
संगठन नहीं कर पाया है। इस बात का व्यापारियों को अंदर खाते मलाल है। कई
बार मुख्यमंत्री से भी मिले और स्थानीय विधायकों और मंत्रियों से भी
मिलकर व्यापारियों के हित में व्यापार आयोग का गठन करने से लेकर अन्य कई
मांगों को उठाया है। जिसमें चाहे कोरोना के दौर में राहत अन्य तमाम तरह
की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों ने हर मोर्चे पर सरकार
को अवगत करवाया। लेकिन व्यापारियों के हित में आज दिन तक कोई भी कार्य
होता नजर नहीं आया है। सुरेश कौशल उर्फ बब्बु पंसारी मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर के गृह जिला के सुंदरनगर से संबंध रखते हैं और उनकी प्रदेश संगठन
सचिव और मंडी जिला प्रभारी की नियुक्ति की जाने से व्यापारियों के हित के
लिए और भी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गई है। यहां उनके मान सम्मान
में हिमाचल प्रदेश सयुंक्त व्यापार संगठन ने कंडाघाट में जोरदार स्वागत
किया और उनकी सराहनीय कार्यों के लिए पीठ थपथपाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ
जोरदार स्वागत किया गया। सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी का कहना है कि
उनका एक ही प्रयास रहेगा कि हिमाचल के समस्त व्यापारी को हिमाचल प्रदेश
संयुक्त व्यापार संगठन के बैनर तले एकजुट होकर आगे लाना है ताकि वह सरकार
के समक्ष अपना एक मांग पत्र तैयार करके सौंप सके और सरकार व्यापारियों के
हित में काम करने की हामी भर सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बार फिर से
प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार
भेंट की जाएगी और व्यापारियों को जो समस्या पेश आ रही हैं। उससे निजात
दिलाने के लिए पैरवी की जाएगी। उन्होंने इस ताजपोशी के लिए व्यापारियों
और हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है और कहा कि जो
जिम्मेदारी है। उसका पूरी निष्ठा के साथ में करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें