मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित द्रौड़ा धार में माता चामुंडा हटेश्वरी मंदिर में विशाल जागरण और भव्य मेले का आयोजन किया गया
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित द्रौड़ा धार में माता चामुंडा हटेश्वरी मंदिर में विशाल जागरण और भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता चामुंडा और मिलने आए भाई देव सतवाडा भनवाड़ का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत दोनों साथ आकर मंदिर में विराजमान हुए। इस अवसर पर संर्कीतन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तिगीत गाए और देव व माता के भजनों का गायन किया। मंदिर के पुजारी गुर देवी सिंह ठाकुर ने रथ यात्रा की अगुवाई की और देव को लेकर मूल स्थान पर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना कर मंदिर मेंं पहुंचे है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि पूर्व संध्या में किए जागरण मेंं जहां भक्तों और श्रधालुओं ने भजनों से पंडाल को मंत्रगुग्ध किया। इस दौरान माता के दरवार में सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सदस्यों के साथ शीष नमाया है। गौर हो कि माता की देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी लोगों में भी मान्यता है। जिसके चलते विदेशी श्रधालु एमिलिया ने भी माता के दारबार में हाजिरी भरी और मथा टेका है। वहीं इसके उपरांत विधायक राकेश जमवाल भी मंदिर पहुंचे और कार्यकर्ताओं तथा सुंदरनगर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, भाजपा नेता रजत ठाकुर ने माता के दरबार में हाजिरी भरी है। सुकेत देवता कारदार संघ के प्रधान डा. अभिषेक सोनी ने कहा कि मंदिर में माता के दर्शन में विभिन्न राज्यों सहित विदेश से भी श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मथा टेका है। इस अवसर पर गुर लाल सिंह, प्रेम सिंह, इंद्र सिंह कटवाल, प्रधान कर्म सिंह सहित भारी संख्या कारदार भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें