शनिवार, 2 जुलाई 2022

जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश के 12 बां राज्य सम्मेलन का आगाज आज ऐतिहासिक मण्डी शहर के अपर रामनगर में ताराचन्द भवन में शुरू हुआ

 जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश  के 12 बां राज्य सम्मेलन का आगाज आज ऐतिहासिक  मण्डी शहर  के अपर रामनगर में ताराचन्द भवन में शुरू हुआ




BHK NEWS HIMACHAL

    जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश  के 12 बां राज्य सम्मेलन का आगाज आज ऐतिहासिक  मण्डी शहर  के अपर रामनगर में ताराचन्द भवन में शुरू हुआ । समेलन की शुरुआत सगठन के ध्वजारोहण से हुई जिसका ध्वजारोहण राज्य अध्यक्ष डॉ  रीना सिंह तंवर ने किया । और जनवाद! समानता !!नारी  मुक्ति !!!तथा अमर शहीदों का  पैगाम जारी रहेगा यह संग्राम के नारों की गूंज से शुरू हुआ।



      संमेलन  के सचांलन के लिए 5 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल औऱ सम्मेलन को संचालित करने के लिये बिभिन्न प्रकार की कमेटियो का चयन करते  हुये  स्वागत समिति के अध्यक्ष  सीनियर पत्रकार श्री ड़ी पी गुप्ता जी ने   प्रदेश के  बिभिन्न हिसे से आई हुई महिलाओं को संबोधित किया।

    सम्मेलन का उदघाटन संगठन की राष्ट्रीय महासचिव साथी मरियम धवले ने किया महिलाओं को सम्बोधित करते हुये धवले ने कहा कि मुल्ख के अन्दर जो  भी नीतिया  बनती है उसका असर महिलाओ के ऊपर पड़ता है। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत लोगो के ऊपर कोरोना महामारी में कोई फर्क नही पड़ा है 80 प्रतिशत लोगो के ऊपर इस महामारी का बहुत ही बुरा प्रभाब पड़ा है  । उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के कई देशों ने महामारी के समय मे स्वास्थ्य सुविधओं  का सरकारी करण किया है हिमाचल प्रदेश का सम्मेलन ऐसे समय मे  हो  रहा है जब  पूरा देश और प्रदेश  अभी भी महामारी से जूझ रहा है।लेकिन मोदी को सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नही किये थे  देश मे चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं पर पर भी प्रकाश डाला कि देश मे आज आम महिला और पुरूष अपना इलाज नही करवा सकता क्योंकि ज़रकर सभी सुविधाओं को निजी हटो में देना चाहती  और नई शिक्षा नीति पर  बोलते हुये कहा कि गरीबों  बच्चों की शिक्षा को  छीना जा रहा है जिसका असर बच्चीयों के ऊपर ज्यादा पड़  रहा है  







सम्मेलन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें  विभिन्न प्रकार की हिसा का बहादुरी से सामना करने बाली महिलाओं ने अपनी बात रखी और संगठन के द्वारा इन महिलाओ को भो सम्मानित किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता  सगंठन की राज्य सच्चीव फालमा चौहान ने किया ।

  सम्मेलन में कनवादी आंदोलनों के कई महान नेताओ ने सम्मेलन को अपनी शुभकामनाएं भी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें