जिन किसानों ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है उनके नाम बताएँ जाय तथा उनके ऊपर कार्यवाही की जाय।
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल ,एस डी एम बल्ह से मिला और उनके माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री जी से कहें कि जिद छोड़कर बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को बंजर भूमि पर बनाएं ताकि बल्ह के किसानों को उपजाऊ भूमि से उजड़ने व बर्बाद होने से बचाया जाय सके।मुख्यमंत्री जी बताएँ किन किन किसानों ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है तथा उनपर कार्यवाही की जाय इसके लिए समिति आपका सहयोग करेगी।सरकार व प्रशासन को आजतक मालूम ही नही,सरकारी भूमि लोगो ने कब्जाई हुई है।प्रशासन पूरी तरह अपने हाथ खड़े कर रहा है, कुछ बोलने को तैयार नहीं,लोगो की जमीन पर खम्बे गाड़े जा रहे हैं।स्थानीय विधायक उजड़ते हुए किसानों का तमाशा देख रहे है।बल्ह के किसान एकजुट हैं दो या चार नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के किसान समिति के साथ खड़े हैं।प्रतिनिधि मंडल में श्याम लाल चौधरी,जोगिंदर वालिया,प्रेम दास चौधरी,अमर सिंह वालिया,बलदेव,पन्ना
लाल,जगदीश चंद्र, रोशन लाल,मस्त राम, दिला राम, हेम राज वालिया,परस राम आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें