*संभाग उत्तर हिमाचल की सम्वाद एवं साहित्य विभाग के प्रभारी की केंद्रीय बैठक सम्पन!*
BHK NEWS HIMACHAL
दिनाँक 20.07.2022 को संभाग उत्तर हिमाचली की सम्वाद एवं साहित्य विभाग के प्रभारी की केंद्रीय बैठक केंद्रीय प्रमुख श्री अर्मेन्द्र विष्णुपुरि जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में संभाग के सम्वाद एवं साहित्य वि० प्रभारी श्रीमान किशोर कुमार ठाकुर जी , भाग प्रभारी, गिरीश जी, रमेश भरद्वाज,सजय कटोच जी, अरुण जी व, अंचल के प्रभारी उपस्थित रहे , ओर साथ संभाग प्रमुख श्रीमान अजय राणा जी, संभाग सम्वाद एवं साहित्य वि० प्रमुख श्री विश्वनाथ जी झारखण्ड , संभाग सम्वाद एवं साहित्य वि० प्रमुख श्री नरोत्तम राम जी , भाग प्रमुख भाग पालमपुर से विपिन सफिया जी, कुल्लू श्री निरत सिंह, नूरपुर रमन जी, बिलासपुर से कर्म चंद जी और सभी अंचलों के अभियान प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक शुभारंभ हनुमान चालीसा के साथ किया गया। और केंद्रीय सम्वाद एवं साहित्य वि० प्रमुख जी के द्वरा विषय प्रतिपादन किया गया। जिसमें की सम्वाद प्रभारी का क्या कार्य है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, ओर अपने एकल के जितने भी साहित्य है उनके बारे में जानकारी दी साथ ही यह भी बताया गया कि यदि एकल को जानना है तो हमें साहित्य पड़ना बहुत जरूरी है। और प्रगत संच के बारे में बताया कि पंचमुखी योजना के माध्य्म से गांव में क्या परिवर्तन हुआ है । और उसका परिणाम हम समाचार , उसकी गांव की सफलता की कहानी लिखर पूरे समाज में बता सकते है। ओर आगामी योजना बताई गई है हमे मास में सम्वाद प्रभारी की एक स्थान पर विचार गोष्ठी करनी है। और आचार्या मासिक अभियास वर्ग में जा करके आचार्या के बीच एक घण्टे है विषय प्रतिपादन हो सकें ताकि आचार्या के गांव में एकल विद्यार्थि आगे जाकर क्या बना जैसे सेना में गया हो, या किसान बना हो, या कोई समाज सेवा कर रहा है या किसी अच्छे पद पर है। उसकी भी सफलता की कहानी लिखर दे सकते है। सम्वाद प्रभारी ने सभी का मार्गदर्शन किया ओर बताया की में भी कविता लिखता हूँ और एकल के बारे में जहां भी जाता हूँ वहां पर एकल के विचार सबके समक्ष रखता हूं। अंत में संभाग प्रमुख श्री अजय राणा जी ने एकल साहित्य के बारे में बोला की हम सभी को यह साहित्य लेना चाहिए व केंद्रीय अधिकारी का धन्यवाद किया।
ओर अंत मेें बैठक को पूर्णत:मन्त्र के साथ समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें