*माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को पूरी करने व पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग ।*
BHK NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी की पिछले कल जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई । इसमें प्रवक्ता वर्ग बिभिन्न मांगो पर चर्चा की गई तथा सरकार से इन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की।
संघ के जिला प्रधान राजेश सैनी , महासचिव जय राम शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,वित्त सचिव देवेन्द्र कुमार,मुख्य प्रवक्ता इंद्र सिंह , चीफ मेंटर रंगीला राम,महिला विंग की सलाहकार पूनम, अध्यक्ष ललिता ,मुख्यालय सचिव सुख राम,कार्यवाही समिति अध्यक्ष मुकेश, मुख्य संगठन सचिव कमलेश, मुख्य वेव सचिव विपिन सैनी, महिला विंग की राज्य अध्यक्ष सोनू सेन, विजय शर्मा,ललित ठाकुर ,राजेश राव, महेन्द्र, रश्मि सोनी,देवेन्द्र शर्मा , अशोक कुमार,संजय ,शमशेर, कपिल ,प्रवीण,राकेश,ऋषि वर्मा, पुष्पा रानी, मीना, श्याम लाल, सुरेन्द्र शर्मा , देश राज राणा, राम लाल, गगन कुमार अनिल कुमार शर्मा आदि ने हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रवक्ता वर्ग की प्रमुख मांगों जिनमे
1) प्रधानचार्य पद के प्रमोशन कोटे में 10 ℅ की वृद्धि जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने 23 नवम्बर 2018को पालमपुर में की थी जो आज तक पूरी नही हुई। लगभग 18000 प्रवक्ता साथी माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के पूरा होने की आशा लगाये हुए हैं।
(2) 2016 के बाद अनुबंध से नियमित हुए प्रवक्ता साथियों को 43000 के बजाय पंजाब की तर्ज पर 47000 इनिशियल देना।
(3) पुरानी पेंशन बहाल करने।
(4) एसीपी व पंजाब की तर्ज पर भत्ते देना।
(6) बजट सत्र में की गई प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की घोषणा की अधिसूचना जारी करना।
मुख्य प्रैस सचिव उमेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि प्रवक्ता वर्ग की इन मांगों को सरकार अतिशीघ्र पूरा करे। सरकार द्वारा प्रवक्ताओं को वित्तीय लाभ से वंचित करना तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं को पूरा नहीं करने से प्रवक्ताओं में बहुत रोष व्याप्त है व संघर्ष के लिए भी तैयार हैं।
(--------(----------(
प्रवक्ता संघ जिला मंडी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया NPSEA रैली का समर्थन......
जिला अध्यक्ष प्रवक्ता संघ जिला मंडी राजेश सैनी, महासचिव जय राम शर्मा ने 9 जुलाई को जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित रैली के समस्त प्रवक्ताओं से अहवान किया है कि इस रैली में भारी संख्या में पहुंच कर इसे सफल बनाऐं। प्रवक्ता संघ जिला मंडी पुरानी पेंशन बहाली का पुरजोर समर्थन करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें