बुधवार, 6 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री की एकतरफा हठधर्मिता केबल बल्ह के किसानों को बर्वाद करना हे : बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति

 

मुख्यमंत्री की एकतरफा हठधर्मिता केबल बल्ह के किसानों को बर्वाद करना हे : बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति 



हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे के बारे में कहा गया कि जल्दी ही सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जायेगा उसके पश्चात् भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करके जल्दी  ही हवाई अड्डा बनाया जायेगा। इस वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समिति के सचिव नन्द लाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, ओ एल एस तथा लीडार सर्वे तो करवाया लेकिन उसमें हवाई अड्डा बनाने में जो खामियां आ रही हैं उनके बारे में भी बताना चाहिए। सार्वजनिक उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण करना, किसानों को जो विस्थापन ब पुनर्बास से मुश्किलें आएंगी उस पर मंथन न करना तथा बल्ह के किसान लगातार जून 2018 से माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं उसको न देना,किसानों की मांगों को अनसुना कर देना सरकार की हठधर्मिता का संकेत देता है।जमीन किसान की आजीविका का प्रमुख साधन होती है।किसान अपनी जमीन व् सम्पति को तो खो देंगें,लेकिन इससे उनकी रोजी ,रोटी पर भी संकट आ जायेगा। बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों,पशु,पक्षियों तथा हजारों प्रजातियों के पेड़ पौधों का अस्तित्व मिटाने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे हिमाचल सरकार बल्ह के किसानों के विरोध के चलते भूमि अधिग्रहण की जन सुनवाई न करके जबर्दस्ती भूमि अधिग्रहण अधिनियम के द्वारा निजी भूमि अधिगृहित करने का मन बना चुकी है और किसानों को विश्वास में न लेकर सरासर एकतरफा की जा रही हे ।



बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जो आबादी,मकानों तथा दूसरे संस्थानों के आंकड़े  सरासर गलत व् सरकार के दवाब में दिए हैं। संघर्ष समिति जून 2018 से इस बहुफसलीय क्षेत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन हिमाचल सरकार बल्ह के किसानों  की अनदेखी करके आगे बढ़ रही है जिसका विरोध   बल्ह के किसानों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में अन्य किसान संगठन हैं द्वारा किया जा रहा है।इस क्षेत्र में लाखों की संख्या में पेड़ पौधे काटे जाएंगे जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होगा ।इस क्षेत्र की जमीन बहुत उपजाऊ है, पुरे हिमाचल में पैदावार की दृष्टि से यह मिनी पंजाब के नाम से प्रशिद्ध है और लगभग चार सौ करोड़ रूपए की सब्जियां और फसलें हर वर्ष यहाँ उगाई जाती हैं जिससे स्थानीय लोगों एवं प्रवासी मजदूरों को एक स्थायी रोजगार तो मिलता ही है साथ में यहाँ से हिमाचल तथा दूसरे राज्यों में सब्जियों और अनाज की आपूर्ति भी की जाती है। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी इस प्रस्तावित हवाई अड्डे को जनता की मांग पर जाहू में बनाया जाय अन्यथा बल्ह के किसान कड़ा फैसला लेने में कतई गुरेज नहीं करेंगे।



समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने हेरानी जताई कि हमारे मुख्यमंत्री को उड़न-खटोले से इतना प्यार हो गया हे की हर जगह हवाई जहाज दिखाई देता हे दूसरी तरफ बल्ह क्षेत्र का टमाटर का रेट 1000-1200 रूपए बिक रहा था  और  अब एकाएक रेट 350-400 तक आ गए हे पर उसकी कोई चिंता नहीं हे दूसरी तरफ जिला प्रशासन व् एस डी एम बल्ह भी मूकदर्शक बने हुए हैं। प्रशासन ने अगर तुरंत किसानों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया सथानीय अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें