विकलांग जांच शिविर में ब्रह्म दास चौहान बने दिव्यांगों के लिए मददगार। शिविर में दिव्यांगों को पेश आई समस्या का समाधान करने के लिए भविष्य में संस्था देगी सेवाएं। ब्रह्म दास चौहान ने कहा प्रशासन ने विकलांग जांच शिविर शुरू करके प्रदान की राहत।
विकलांग जांच शिविर में ब्रह्म दास चौहान बने दिव्यांगों के लिए मददगार।
शिविर में दिव्यांगों को पेश आई समस्या का समाधान करने के लिए भविष्य में संस्था देगी सेवाएं।
ब्रह्म दास चौहान ने कहा प्रशासन ने विकलांग जांच शिविर शुरू करके प्रदान की राहत।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
सिविल अस्पताल सुंदर नगर में आयोजित विकलांग जांच शिविर में नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने भी अहम भूमिका निभाई। यहां पर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए दिव्यांग जनों को लाने ले जाने से लेकर ओपीडी तक पहुंचाने और अन्य मौके पर जो समस्याएं दिव्यांगों को पेश आई। उनका भी समाधान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं क्षेत्र के मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में विकलांग जांच शिविर का आयोजन करने पर प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में दिव्यांगों को शिविर के दौरान जो समस्या आ रही हैं उनका अवलोकन किया गया और उनका आगामी भविष्य में दिव्यांगों को कोई परेशानी पेश ना आए। इस बात को मद्देनजर रखते हुए संस्था ने निर्णय लिया है कि आगामी भविष्य में विकलांग जांच शिविर में संस्था के स्वयंसेवी शिविरों में अपनी सेवाएं देंगे और जिन दिव्यांगों को दिक्कतें आ रही है। इसमें चाहे शिविर तक जाने की बात हो फार्म भरने की बात हो या आने जाने में कोई दिक्कत आ रही हो। तमाम तरह की व्यवस्था नाचन जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी देखेंगे ताकि दिव्यांगों को कोई भी समस्या पेश आ सके । इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के माध्यम से मदद करके राहत प्रदान की। चौहान के किए गए प्रयास की दिव्यांग जनों ने खूब सराहना की और कहा कि जिस तरह के सेवाभाव से ब्रह्म दास चौहान लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं वह कार्य काबिले तारीफ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें