शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

टावां से कुम्मी रोड में पानी की निकासी न होने के कारण उपजाऊ भूमि व घरों में पानी घुस रहा है प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में SDMसे मिलें गांव के लोग

टावां से कुम्मी रोड में पानी की निकासी न होने के कारण उपजाऊ भूमि व घरों में पानी घुस रहा है प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में SDMसे मिलें गांव के लोग



बल्ह इकाई, मंडी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी (नागरिक)से मिला,उन्होंने कहा कि 


BHK NEWS HIMACHAL

यादविंदर (नेरचौक) टांवा से कुम्मी रोड में पानी की निकासी न होने के कारण उपजाऊ भूमि व घरों में पानी घुस रहा है क्योंकि                                                             टावां  - कुम्मी रोड का स्तर ऊपर  उठाते वक्त निकासी की उचित व्यवस्था न किये जाने के कारण हमारी लगभग 400 बीघा जमीन, जब भी बारिश होती है जलमग्न हो जाती है जैसा कि आपको मालूम है कि पिछले काफी दिनों से बारिश हो रही है हमारी पूरी फसल पानी में डूब गई है और बर्बाद होने के कगार पर है। 

हम प्रशासन व सरकार से मांग करते हैं कि उपरोक्त  गाँव में तुरंत निकासी का प्रबंध किया जाये और जो नुकसान हुआ है उसका आकलन करके भरपाई की जाए! उपाध्यक्ष श्री परस राम ने कहा,कि लोक निर्माण विभाग जब इस  रोड को पक्का कर रहा था तो उपरोक्त गावँ के बाशिंदों ने विरोध किया था । इसके बावजूद PWD ने इसकी ऊंचाई बढ़ा दी।जिससे पिछली 400 बीघा जमीन में पानी भर रहा है। 

अत: प्रशाशन से अनुरोध है कि गाँव के लोगों की समस्या को जल्दी हल किया जाये अन्यथा किसान संघर्ष करने को मजबूर होंगे! 



प्रतिनिधिमंडल में प्रेम दास चौधरी अध्यक्ष, रामजीदास

सचिव,परस राम उपाध्यक्ष

जोगिंदर वालिया अध्यक्ष,

 नन्द लाल वर्मा,सचिव,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के इलावा कमला देवी,रोशनी देवी,मीरा द्ववी,हिमांचलि देवी,दया देवी,बंटी देवी,हिमा देवी,कृष्णा देवी,पुष्पा ,रतन चंद,मोहन दास,विमला, राम,हरि सिंह,कैप्टन प्रेम दास,विनय,कश्मीर सिंह,पन्ना लाल,बलदेव चंद, आदि शामिल हुए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें