मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज नाबार्ड जिला मंडी के डीडीएम राकेश द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
BHK NEWS HIMACHAL
मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज नाबार्ड जिला मंडी के डीडीएम राकेश द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. आर. बंसल ने डी.डी.एम राकेश जी को गुलाब देकर स्वागत किया व सॉल देकर सम्मानित किया | इस बैठक में मुख्य जिला प्रबंधक श्री राकेश , हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक चतरोखडी के प्रतिनिधि श्री स्वारू राम Executive Assistant और श्री मुकेश कुमार Senior FSM और ऐन .जी. ओ. के. स्टाफ के साथ जे. एल. जी. के सदस्य उपस्थित रहे |
नाबार्ड जिला प्रबंधक ने बताया कि इस बैठक में प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गयी जिसमे मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी आर बंसल जी ने बताया कि मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 13 जे .एल .जी को बैंक के साथ लिंकेज करवाया गया है जिसकी बैंक शाखा के अनुसार सुचना पी ऍम आई सी की बैठक में रखी गई जिसमे नाबार्ड जिला प्रवन्धक श्री राकेश ने जे एल जी की महिलाओ को संवोधित करते हुए नाबार्ड की चल रही लाभान्बित योजनाओ के बारे में अबगत करवाया व पशु पालन गतिविधियों हेतु जे. एल. जी. व के. सी. सी .के तहत लोन बनाने पर जोर दिया उन्होंने भूमिहीन कृषको को जे एल जी के माध्यम से के सी सी लोन से जुड़ने का सुझाव भी बैठक में रखा | बैंक प्रतिनिधि श्री स्वारू राम ने महिलाओं को प्रधान मंत्री बिमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना , अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,तथा ए टी ऍम कार्ड के वारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जे एल जी की करीब 10 महिलाए उपस्तिथ रही उन्होंने मुर्गी पालन, कृषि, सिलाई-कढ़ाई, और कलीरे बनाने आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की चर्चा की गई तथा जे एल जी के सदस्यों ने बैठक में अपने विचार साँझा किये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें