फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने भी बाजार में लगाई हाजरी उम्मीदवारों ने अब किया बाजारों की और रुख

 कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने भी बाजार में लगाई हाजरी उम्मीदवारों ने अब किया बाजारों की और रुख 


BHK NEWS HIMACHAL

सुंदरनगर।

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार  गांव से एक दौर पूरा कर शहर की तरह रुख कर रहे है।हाल ही में आजाद प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर द्वारा बाजार का दौरा किया गया था । बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने बीबीएमबी कालोनी बाजार का दौरा किया और वोट मांगे।



इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ उपप्रधान निकू राम सैनी ,  

स्थानीय पार्षद व व्यापारी गोपाल कपूर,अमित सैनी,विशाल गुप्ता, हेम चंद शर्मा,दीप सैनी, दूनी चंद धीमान आदि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें