फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया

 मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदरनगर।

मंडी जिला के नाचन विस क्षेत्र से पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के पुत्र

संजु डोगरा को हिमाचल कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है। जिसके लिए

संजु डोगरा ने महासचिव के पद पर ताजपोशी करने के लिएकांग्रेस पार्टी के

शीर्ष नेतृत्व में सोनिया गांधी मलिकार्जुन खडग़े अध्यक्ष अखिल भारतीय

कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, राजीव शुक्ला महासचिव,

प्रतिभा सिंह अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी, मुकेश अग्निहोत्री,

नेता प्रतिपक्ष, विक्रमादित्य सिंह विधायक समेत पार्टी के तमाम

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है और आशा जाहिर की है

कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी,

निष्ठा व लग्न के साथ निभाया जाएगा। वहीं संजु डोगरा की महासचिव के पद पर

ताजपेशी होने से कांग्रेस पार्टी को नाचन, जिला व प्रदेश में मजबूती

मिलेगी। दूसरी ओर संजु डोगरा की महासचिव के पद पर ताजपोशी होने पर नाचन

विस क्षेत्र की जनता में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर

कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नाचन टेक सिंह राघव, पूर्व

अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, महामंत्री बहादुर सिंह, धनीराम जोन अध्यक्ष,

विनोद कुमार ओमप्रकाश नेगी, पूर्व उपप्रधान रूप लाल, पूर्व उपप्रधान

भूपिंदर वालिया, बंसीलाल, उपप्रधान छात्र दिनेश कुमार युवा कांग्रेस के

महासचिव रोहित ठाकुर, विजय कुमार इंटक अध्यक्ष, राम इंटर के पदाधिकारी

संतराम ब्लॉक कमेटी के सचिव नंदलाल सचिव घनश्याम, मणि, श्यामलाल, दुर्गा

दास पूर्व प्रधान लक्ष्मण दास, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी में ललित

कुमार, महिला कांग्रेस की प्रधान रीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत डीनक

रफीक मोहम्मद ताहिर हुसैन बीडीसी मेंबर, नर्मदा देवी, राजेश कुमार युवा

कांग्रेस महामंत्री पंकज कुमार समेत तमाम विभिन्न पार्टी अग्रणी संगठनों

के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संजु डोगरा की हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस कमेटी में महासचिव की ताजपोशी पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट

किया है और खुशी जाहिर करते हुए आशा जाहिर की है कि भविष्य में उनकी

ताजपोशी से नाचन सहित समूचे जिले और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बल

मिलेगा। संजु डोगरा इससे पहले भी विद्यार्थी जीवन से लेकर छात्र राजनीति

से अब तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें