क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास केन्द्र में मनायी गयी गांधी एवं शास्त्री जयंती
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर में स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनायी गयी । इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी अधिकारी डाक्टर शत्रुघन सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस अवसर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायी संस्मरण सुनाए और उनके दिखाए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया । संस्थान के प्रभारी अधिकारी डा शत्रुघन सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी संदीप त्रिवेदी सहित संस्थान के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें