रोटरी ने गाँधी जयंती पर सम्मानित किए सफाई कर्मी
BHK NEWS HIMACHAL
सहयोगी, सुन्दरनगर : रोटरी क्लब सुंदरनगर द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के प्रेस सचिव अश्वनी सैनी ने बताया कि नगरपरिषद के एक से पांच वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए पांच कर्मियों को रोटरी क्लब के प्रधान राम पाल गुप्ता,सचिव गौरव सरोच्चय व पदाधिकारियों द्वारा नगद पुरस्कार व पहाड़ी टोपी पहना कर सम्मानित किया ।सम्मान प्राप्त करने वालो में तुला देवी,सोनू, राजू,अरुण व शिवा शामिल है।इस अवसर पर रोटेरियन रक्षा खोसला,,दक्षा चौधरी,नीलम गुप्ता, सुरक्षा शर्मा, नीना सूद, मंजीत कौर, उमेश गौतम , दर्शन खरबन्दा, एसपी चौधरी, अजय कपूर, राकेश सेन, पीएल सैनी, के.डी खोसला, दर्शन कालिया, डॉ परस राम चौहान, प्रदीप गुप्ता, राकेश कपूर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें