एनपीएस के स्थापना दिवस पर खंड सुंदर नगर द्वारा एमपीएसईए के संस्थापक श्री नरेश ठाकुर जी की अध्यक्षता में सुंदरनगर में मनाया गया
BHK NEWS HIMACHAL
आज एनपीएस के स्थापना दिवस पर खंड सुंदर नगर द्वारा एमपीएसईए के संस्थापक श्री नरेश ठाकुर जी की अध्यक्षता में सुंदरनगर में मनाया गया जिसमें खंड कार्यकारिणी द्वारा एमपीएसईए संस्थापक नरेश जी को शाल व टोपी के साथ सम्मानित किया गया वह उनका पेंशन बहाली की मुहिम को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद किया गया आज के इस कार्यक्रम में खंड सुंदरनगर की समस्त कार्यकारिणी जिला से महिला विंग अध्यक्ष मंजिला वर्मा जिला से भीमदेव गौतम जी राज्य प्रचारक स्वर्ण सिंह मान जी व खंड के बहुत से पेंशन विहीन साथी उपस्थित रहे।
देवेंदर कुमार धीमान
महाचिव न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ सुन्दर नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें