केंद्रीय विद्यालय संधोल के वॉलीबॉल के खिलाड़ियों का 51वीं के.वी.एस.राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता अंडर-17 में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी।
एलपीयू जलंधर में 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का पांच दिवसीय आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर को सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संधोल के पांच छात्र खिलाडी कृष धीमान, लब्बू ठाकुर ,कृष मंढोत्रा,अंगद ठाकुर, सुजल जमवाल ने गुरुग्राम संभाग की तरफ से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 24 संभागों के प्रतिभागी टीमें थी। गुरुग्राम संभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और विद्यालय और सम्पूर्ण संधोल वासियों का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री शेरब दोरजे द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा आशीर्वाद स्वरुप भविष्य में बेहतरीन प्रयास करने का आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी गई। शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री दिनेश कुमार जी ने विद्यार्थियों को उनके कुशल प्रदर्शन की सराहना की । कड़े मुकाबले के बीच केंद्रीय विद्यालय संधोल के खिलाड़ियों ने अपने कठिन अभ्यास, बुलंद हौसले और सही निर्देशन की वजह से यह सफलता अर्जित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें