केन्द्रीय विद्यालय संधोल के विद्यार्थियों ने जीते 9 पुरस्कार
BHK NEWS HIMACHAL
केन्द्रीय विद्यालय संधोल के विद्यार्थियों ने केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में दिनांक 28-29 अक्टूबर 2022 को संकुल स्तरीय कला ,संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार प्राप्त किया।
शास्त्रीय संगीत एकल गायन प्रियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्र अरमान शर्मा ने प्रथम स्थान ,पारम्परिक लोक संगीत में कक्षा 10 वीं की छात्रा पलक और छात्र रितिक भनवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 11 वीं की छात्रा सिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।विजुअल आर्ट (2 डायमेंशन)में कक्षा 9 वीं के छात्र हिमांशु सकलानी और छात्रा कृतिका ठाकुर ने क्रमशः तृतीय और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विजुअल आर्ट (3 डायमेंशन) में कक्षा 9 वीं की गायत्री कश्यप और 10 वीं के तनय चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खिलौना निर्माण कला प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं की छात्र उदय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी विद्यार्थियों को आज विद्यालय के प्राचार्य श्री शेरब दोरजे ने सम्मानित किया और इनको कुशल प्रशिक्षण देने हेतु संगीत के अध्यापक श्री रणधीर और कला के अध्यापक श्री सत्प्रकाश सिंह को तथा प्रतियोगियों के उत्साह वर्धन तथा सहयोग के लिए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती ललिता और सुश्री श्वेता का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें