सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्राओं के माध्यम प्रदेश के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।* *अभाविप कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिमाचल के 500 शिक्षण संस्थानों में जाकर भी करेगी विद्यार्थियों को जागरूक*

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*    

           *हिमाचल प्रदेश * 


              प्रैस विज्ञप्ति



*अभाविप हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्राओं के माध्यम प्रदेश के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।*


*अभाविप कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिमाचल के 500 शिक्षण संस्थानों में जाकर भी करेगी विद्यार्थियों को जागरूक*



 

BHK NEWS HIMACHAL

_____________

30 अक्टूबर 2022

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्त्ता प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश भर में युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के गांव गांव व घर घर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। यह रथयात्रा शिमला से होते हुए शिमला शहर, शिमला ग्रामीण से होते हुए रामपुर, किन्नौर व पूरे‌ शिमला में अपील के माध्यम से जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। दूसरी रथयात्रा सोलन से होते हुए नालागढ़, बद्दी सिरमौर जिला को पूरा कवर करते हुए समाप्त होगी। तीसरी रथ यात्रा ऊना से शुरू होते हुए अंब, चिंतपूर्णी,देहरा, हमीरपुर जिला से होते हुए बिलासपुर में समाप्त होगी।चौथी रथ यात्रा जिला कांगड़ा में धर्मशाला से होते हुए पालमपुर व नूरपुर जिला से होते हुए चंबा में समाप्त होगी। पांचवीं रथयात्रा मंडी जिला से शुरू होते हुए सुंदरनगर , सरकाघाट पूरे जिला से होते हुए कुल्लू में समाप्त होगी। इसी रथ यात्रा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 5 लाख पर्चा भी वितरित करेंगे ।  इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रत्येक पंचायत में एंबेसडर बनाए हैं। एंबेसडर भी अपनी पंचायत के प्रत्येक नागरिक से मिलकर उनसे मतदान करने के जागरूक करेंगे। युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ता 500 शिक्षण संस्थानों में जाएंगे।आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ साथ समाज के प्रति अपने उतरदायित्वों को भी भली भांति समझता है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का संगठन है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आम जनमानस को बताएगी वोट हमारी ताकत, वोट लोकतंत्र की शान है, वोट के माध्यम से हम लोकतंत्र को‌ ओर अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं। युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेषतः रचनात्मक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़-नाटक,  मीडिया तथा सोशल मीडिया,  रैलियां, संगोष्ठियां आदि आयोजित की जाएगी |  युवाओं और आम मतदाओं से आग्रह किया जाएगा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान कर योग्य प्रत्याशी का चयन करें व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता मतदाता जनजागरण अभियान के तहत अनिवार्य मतदान करने और नोटा का उपयोग करने के बजाए राष्ट्रहित ,समाजहित में कार्य करने वाले अपने पसंद के व्यक्ति का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । यही वजह है कि विद्यार्थी परिषद प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने के बजाए लोकजागरण अभियान के तहत जगह-जगह घूमकर लोगों को अनिवार्य मतदान करने और नोटा में वोट बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति,योग्य नेता का चयन कर सकें जो राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जाकर देश का नाम रौशन करने में सहभागिता निभा सके।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.