राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए रोवर्स रेंजर्स चयनित
BHK NEWS HIMACHAL
रिवालसर यादविंदर कुमार :- भारत स्काउट एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारी शिविर का आयोजन 17 से 21 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर, जिला मंडी में आयोजित किया गया। इस तैयारी शिविर में हिमाचल प्रदेश से 02 विश्वविद्यालय एवम 30 महाविद्यालयों के 294 रोवर्स एवम रेंजर्स ने भाग लिया।
श्री ज्योति चरण चौहान, सह राज्य संगठन आयुक्त (रोवर्स) एवम लीडर ऑफ कैंप में जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट एवम गाइड्स की ओर से रोवर्स एवम रेंजर्स प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष ये तैयारी शिविर लगाया गया। जिसमे पांच दिन ड्रिल एवम मार्चिंग के विभिन्न मापदंडों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ 70 रोवर्स एवम 70 रेंजर्स को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुना गया है।जो अगले वर्ष शिमला में होने जा रही राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।
तैयारी शिविर के समापन समारोह में डॉक्टर राजेंद्र कुमार, राज्य आयुक्त (रोवर्स), डॉक्टर चंदन भारद्वाज, सह राज्य आयुक्त (कब), श्री रवि राज, राज्य विकास समन्वयक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें